डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन को ऐतिहासिक सौगात – रमन

जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज स्वीकृत, लोकल ट्रेनों का संचालन पुनः प्रारंभ डोंगरगढ़ नगरवासियों को आज एक बहुप्रतीक्षित और ऐतिहासिक सौगात प्राप्त हुई है। जनआंदोलन एवं जनप्रतिनिधियों के सतत प्रयासों के फलस्वरूप डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही लंबे समय से बंद पड़ी लोकल ट्रेनों का संचालन भी पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया गया है।
यह निर्णय न केवल डोंगरगढ़ अपितु समूचे अंचल के यात्रियों के लिए सुविधा, सुरक्षा और समयबद्धता का नया द्वार खोलता है। अब डोंगरगढ़ से राजनांदगांव, जबलपुर, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, गोंदिया एवं नागपुर जैसे महत्वपूर्ण नगरों की यात्रा और भी सरल व सुलभ हो जाएगी। यह कदम व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तथा धार्मिक पर्यटन को नई गति देगा और क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
कृतज्ञता ज्ञापन
नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे ने डोंगरगढ़ की आमजनता की ओर से इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं
प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, सांसद श्री संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह, रामजी भारती, विनोद खांडेकर, जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमन डोगरे का वक्तव्य:
“यह डोंगरगढ़ की जनता की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे हमने संकल्प के रूप में लिया और निरंतर प्रयास करते रहे। यह केवल एक रेलवे स्टॉपेज नहीं, बल्कि डोंगरगढ़ की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाई देने वाला निर्णय है।
इस उपलब्धि के लिए मैं विशेष रूप से सांसद श्री संतोष पांडे जी की तत्परता, केंद्र सरकार की संवेदनशीलता और प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता के लिए आभार प्रकट करता हूँ।हम डोंगरगढ़ स्टेशन के व्यापक विकास के लिए संकल्पित हैं।”