लायंस टॉप टेन प्रतिभा सम्मान समारोह

राजनांदगांव छ.ग. 08/ जुलाई 2025,मंगलवार-
राजनांदगांव के गायत्री स्कूल में आज राजनांदगांव लायंस क्लब द्वारा टॉप-टेन और प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया। इस आयोजन में गायत्री विद्या पीठ के बालक एवं बालिका वर्ग कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं टॉप टेन में आए प्रतिभावान बच्चों को शील्ड, मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में बौद्धिक विकास और शिक्षा के प्रति लगाव के लिए किया गया ताकि सभी बच्चे टॉप टेन बच्चों को देख अपने अंदर की प्रतिभाओं को निखारे और अपने जीवन में सफलता की ओर आगे बढ़े। इस आयोजन के साथ ही लायंस क्लब ने गायत्री विद्या पीठ परिवार के साथ में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया है ताकि जिस प्रकार से गर्मियों की मार से इस वर्ष लोगों को काफी परेशानियां हुई वो समस्या आने वाले भविष्य में ना हो सके और पर्यावरण को सुरक्षित बचाया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को गायत्री स्कूल के चेयरमैन बृजकिशोर सुरजन के द्वारा स्वागत कर मंच पर आसीन किए जिला पुलिस अधीक्षक IPS मोहित गर्ग ने सभी टापर्स बच्चों को बधाई शुभकामनाएं प्रेसित किए। साथ लायंस क्लब के सम्मानीयगण,गायत्री विद्या पीठ सीजी-सीबीएसई, गायत्री विद्या मंदिर स्कूल की प्राचार्या, स्कूल शिक्षकगण एवं पालकगण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।