Uncategorized
कोंडागांव ब्रेकिंग – केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के फॉलो वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त, चालक की मौके पर ही हुई मौत

केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के फॉलो वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त, चालक की मौके पर ही हुई मौत।
कल विधायक रायपुर प्रवास पर थे, फॉलो चालक अकेले ही रात्रि 9 आसपास अपने ग्राम बड़बत्तर जा रहा था।
गांव के पास ही फरसगांव जाने वाले मार्ग में गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई और खेत मे जा गिरा।
इस दुर्घटना में चालक भुवन शोरी उम्र 26 वर्ष की मौके पर ही हुई मौत।
घटना की जानकारी लगते ही बाँसकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुच जाँच में जुटी।