राज्य

फूलों के रंग, पत्रकार रंगेंगे – पुलिस, प्रशासन, कर्मचारी और नेता के संग

*आप सभी आमंत्रित हैं*

फूलों की पत्तियों के साथ खेलेंगे संस्कारधानी राजनांदगांव में पत्रकार होली संस्कारधानी राजनांदगांव के नगर निगम पुष्प वाटिका के योगा हाल में पुलिस अधिकारी कर्मचारी नेता और पत्रकार मिलकर खेलेंगे फूलों के साथ होली ।

सोमवार को संस्कारधानी राजनांदगांव में पत्रकार सरोकार मंच के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के अंतर्गत राजनांदगांव के दैनिक समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार यूट्यूब पत्रकार साप्ताहिक मासिक पाक्षिक ,वरिष्ठ नागरिक, पुलिस, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ,छत्तीसगढ़ की पार्टी, तथा अन्य पार्टियों को इस पुष्प वाटिका में आमंत्रित किया जाता है । जहां पर संयुक्त रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है ।

आयोजन अध्यक्ष श्री मिथिलेश चंदेल ने बताया कि इस बार की होली एक यादगार के रूप में मनाया जाएगा जहां पर संस्कारधानी राजनांदगांव के प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे के साथ पुष्प वर्षा होली खेल कर संस्कारधानी राजनांदगांव में एक नया स्वरूप होगा। आयोजन के सचिव राजू सोनी लाल टोपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया
होली की अंतिम विदाई के लिए इस तरह कार्यक्रम जहां पर आम नागरिक पत्रकार पुलिस एवं अधिकारीगण शामिल होकर संस्कारधानी में फूलों की होली खेल मित्रता और भाईचारे को बताने का प्रयास किया गया है भारतीय संस्कृति के अनुसार श्रीफल एवं अनोखा उपहार प्रदान किया जाएगा यह कार्यक्रम राजनांदगांव नगर निगम की पुष्प वाटिका योग हाल में दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 4:00 बजे तक रहेगी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव नगर पालिक निगम राजनांदगांव, अध्यक्षता कोमल सिंह राजपूत भाजपा जिला अध्यक्ष राजनांदगांव एवं विशिष्ट अतिथिगण पूर्व महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, नीलू शर्मा प्रदेश प्रवक्ता भाजपा , सचिन बघेल अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव , जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, नगर निगम अध्यक्ष पारस वर्मा , पार्षद संतोष पिल्ले एवं पूर्व पार्षद कुलबीर छाबड़ा उपस्थित होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!