जिला पंचायत राजनांदगांव की कमान, भाजपा के दो किरण के नाम

त्रिस्तरी पंचायत चुनाव 2025 में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग पूर्ण हुआ। छत्तीसगढ़ में लगातार अध्यक्षों का चुनाव एवं शपथ ग्रहण का दौर चल रहा है। राजनांदगांव जिला पंचायत क्षेत्र में 13 जिला पंचायत प्रतिनिधि चुनकर आए हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी के एकल बढ़त मिलते हुए 10 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। वहीं कांग्रेस को शून्य में ही समझौता करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी मिलकर के तीन अन्य जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। आज भारतीय जनता पार्टी को जिला पंचायत संस्कारधानी राजनादगांव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव जो वर्तमान में जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष है । वे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचन में शामिल हुए और चुनाव जीतकर आए जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में अपना प्रत्याशी लाया और उनके पक्ष में 10 मत पड़े और बहुमत से अध्यक्ष चुने गए। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार श्रीमती विमल साहू (वीभा) के पक्ष में केवल तीन मत ही पड़े। इस प्रकार कांग्रेस को सीधे तौर पर हाथ पसारकर इंतजार करना पड़ा । जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजनांदगांव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रीमती किरण अमर साहू के रूप में और एक किरण शामिल किए हैं । जो दो किरण मिलकर जिला पंचायत राजनांदगांव की कमान संभाल कर एक नई आयाम करने के लिए तैयार हो चुके हैं ।
*सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार*
जिला पंचायत चुनाव के बीच सोशल मीडिया में एक अलग ही दिशा पर उपाध्यक्ष का लहर चल रहा था । जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 राका से निर्वाचित हुए प्रशांत कोडापे लगभग 13000 मतों से विजय हासिल करने के बाद उनको जिला पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में लोग देखना चाह रहे थे । शायद इसी कारण से सोशल मीडिया में भ्रामक तौर पर एक बधाई संदेश चलने शुरू हो गया था जबकि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष का नामांकन दाखिल ही नहीं हुआ था और प्रशांत कोडापे को उपाध्यक्ष के तौर पर सोशल मीडिया में बधाई संदेश जारी हो चुका था किंतु इसी बीच एक और संदेश सोशल मीडिया में चलना शुरू हुआ की श्रीमती किरण अमर साहू को उपाध्यक्ष के लिए प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी ने चयन की है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती किरण अमर साहू के पक्ष में 10 मत मिले वहीं उपाध्यक्ष के लिए महेंद्र यादव को मात्र तीन वोटो से ही समझौता करना पड़ा।
*राजनांदगांव जिला में कांग्रेस का सूपड़ा साफ*
भारतीय जनता पार्टी को लगातार राजनांदगांव जिले में एक अलग ही पहचान बनाते हुए कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया या यूं समझें कि क्लीन स्वीप कर दिया गया है अब भारतीय जनता पार्टी के सभी जनपद पंचायत और जिला पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बैठ चुके हैं ।
*पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भाजपा का आरोप-भ्रष्टाचार याने कांग्रेस पर अब क्या होगा क्या शिकायत, जांच, कार्यवाही होगा समय बताएगा*
अब देखने वाली यह बात होगी कि पूर्व में जो कांग्रेस का सरकार था जिसमें जितने भी कार्य हुए हैं जिनको भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा 5 साल तक के कुछ भी कार्य नहीं करने का आरोप लगाया हैं और यदि कार्य किए भी हैं उसमें भी घोर भ्रष्टाचार होने की बात कही गई है । अब छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार है क्या उन भ्रष्टाचारियों की जांच कर कार्रवाई करवाएगी या फिर पन्ना पलट कर नया आयाम करना शुरू करेंगे । वैसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छाई हुई है चौतरफा भाजपा है। राजनांदगांव जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को ही मौका मिला है पूर्व में श्रीमती गीता घासी साहू वर्तमान में श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव शामिल हैं।