राजनीति

दस वर्ष सरपंची कार्यकाल पुरा होने पर हेमलाल वर्मा ने किया पंचायत स्टाफ,शिक्षक, पंचगण एवं ग्राम प्रमुखों का सम्मान

हेमलाल वर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि वह सरपंच चुनाव नहीं लड़ेंगे किसी नया व्यक्ति को मौका देंगें

ग्राम पंचायत मक्काटोला आश्रित ग्राम हीरापुर के प्रधान (सरपंच) हेमलाल वर्मा ने पंचायत परिसर में अपने दस वर्ष सरपंची कार्यकाल पुरा होने पर ग्राम पंचायत के पंचगण, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षक, सचिव, रोजगार सहायक,चपरासी, कंप्यूटर आपरेटर, ग्राम प्रमुखों, मितानीन, कोटवार, आंगनबाड़ी सहायिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोमोंटो एवं श्रीफल देकर सम्मान किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

आभार कार्यक्रम में हेमलाल वर्मा ने सभी ग्रामवासियों को कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से मैंने अपने दस वर्ष सफालता से पूर्ण किए और अपने तरफ से जितना हो सका ग्राम पंचायत का विकास सभी क्षेत्रों में करने की कोशिश किया ,इन दस वर्षों में मेरे व्यवहार या मेरे कोई कार्य से किसी का दिल दुखा होगा तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। श्री वर्मा ने कहा कि आगामी सरपंच चुनाव में आरक्षण सामान्य महिला आया है इसलिए मैं अपने परिवार के किसी महिला को चुनाव नहीं लड़वाऊंगा मैं चाहता हूं कि कोई नया योग्य व्यक्ति सरपंच बनें जो गांव के विकास को आगे बढ़ाएं। पद और कुर्सी वही रहता बस उसमें बैठने वाले व्यक्ति बदालता रहता है जो निरंतर जारी रहेगा आप सभी मक्काटोला एंव हीरापुर के ग्रामवासीयों के आशीर्वाद से मैंने इतने अच्छे ढंग से अपने पंचायत को चलाया है, आगे पद में रहूं ना ना रहूं अपने ग्राम पंचायत के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा जो मुझसे हो सकेगा वह करने की पुरी कोशिश करूंगा। श्री वर्मा ने कहा कि गलत परिसीमन से आश्रित ग्राम हीरापुर को मक्काटोला से अलग कर दिया गया था उसके लिए शासन प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट से मैंने चार केस जीतें है और अंतिम केस में आखिरकार शासन प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकार करके पूर्ववत हीरापुर का चुनाव मक्काटोला के साथ कराने के लिए मंजूरी दे दिया ,इससे बढ़कर मेरे जीवन की कोई खुशी हो ही नहीं सकता अंततः सत्य की जीत हुई यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगा।

कार्यक्रम में सचिव हिरेन्द्र निषाद, रोजगार सहायक कुसुमलता सोनी, ग्राम प्रमुख चुरामन सोनी, हेमंत साहु, नरेंद्र ठाकुर, चमरू नेताम ,पंचगण संतोष बंजारे, अरूण वर्मा, रवि पटेल, प्रेमबती वर्मा, हेमबाई वर्मा,कांती वर्मा, ईश्वरी कंवर, बुंदा बाई ठाकुर,बिंदा बाई ठाकुर, कमला बंजारे, रत्ना सिन्हा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षक श्रीमती वन्दना कंवर, राजेश देवांगन, रत्नेश देशमुख, गोवर्धन कुंजाम, दिनेश साहु, नेवरे सर, दिनेश कुमार सिन्हा, जयप्रकाश सिन्हा सर एवं राकेश मंडावी, अरूण सेन, सुनीता वर्मा एवं कोटवार,मितानीन उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!