मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एचओडी ने मीडिया को गलत जानकारी दी – संजय सोनी
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा समिति के अध्यक्ष का आरोप कार्यवाही की मांग

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. चेतन साहू के प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. तिर्की ने की है। उन्होंने कहा कि डॉ. तिर्की ने मीडिया के समक्ष गलत जानकारी परोस कर अपनी विश्वसनीयता को घटाया है। यह बात कहते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा समिति के अध्यक्ष संजय सोनी डॉ. तिर्की के ऐसी कृत्य की निंदा की है।
श्री सोनी ने आगे कहा कि डॉ. चेतन लाल साहू द्वारा अपने पत्र के माध्यम से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा बिना घटनाक्रम को समझे मरीज हेमलता की मृत्यु के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा दोषारोपण सिद्ध हुए बिना ही डॉ. चेतन लाल साहू के खिलाफ प्रेस मिडिया एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया में विभिन्न प्रकार की गलत जानकारी प्रेषित किया गया है। जबकि ड्यूटि में कार्यरत् इंर्टन डॉक्टर धनेश्वरी बारिह एवं डॉक्टर ईशा साहू द्वारा अधिष्ठाता कार्यालय मे अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि मरीज हेमलता के संबंध में डॉ. चेतन लाल साहू द्वारा किसी भी प्रकार का फोन नही किया गया है। डॉ. चेतन लाल साहू द्वारा बताया गया है कि डॉ. नवीन कुमार तिरकी, विभागाध्यक्ष, मेडिसीन विभाग द्वारा शासन के सारे नियमो को नजरअंदाज करते हुए पदोन्नति एवं वार्षिक गोपनीय चरित्रावली को खराब करने की मंशा से लगातार विभिन्न गलत आरोपो के साथ पत्राचार किया जा रहा है। जिसके कारण चिकित्सकीय कार्य प्रभावित हो रहे है। डॉ. नवीन कुमार तिरकी, विभागाध्यक्ष, मेडिसीन विभाग द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत कर प्रेस मिडिया एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया में डॉ. चेतन लाल साहू की छवि धूमिल करने के संबंध में किए गए कृत्य पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।