एक्सीस बैंक शाखा डोंगरगढ़ का मामला फ्राड में शामिल बैंक कर्मचारी उमेश गोरले की पत्नि उषा गोरले भी गिरफ्तार

अपने ही बैंक ग्राहकों से करोड़ो रूपये फ्राड करने वाला बैंक कर्मचारी उमेश गोरले गिरफ्तार
एक्सीस बैंक शाखा डोंगरगढ़ का मामला फ्राड में शामिल बैंक कर्मचारी उमेश गोरले की पत्नि उषा गोरले भी गिरफ्तार आरोपी अपने निजी स्वार्थ के लिये किया है बैंक ग्राहकों से धोखाधड़ी अब तक प्राप्त हो चुकी है आरोपी के विरूद्ध कुल 43 शिकायतें जिन्हे किया गया प्रकरण में शामिल ग्राहकों से फर्जी ऋण एवं खातों से अनुचित तरीके से लगभग 2.5 करोड़ रूपये राशि किया था आहरित आरोपियों के कब्जे से एक नग कार हुण्डई क्रेटा, बाण्ड पेपर, एक नग लेपटॉप, एक नग मोबाईल फोन, बैंक पासबुक एवं एटीएम कार्ड जप्त प्रार्थी शाखा प्रबंधक रिंकू कुमार पिता श्री शंकर पंडित उम्र 37 साल एक्सीस बैंक लिमिटेड डोंगरगढ़ ने दिनांक – 26.07.2025 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी उमेश गोरले पूर्व बैंक कर्मचारी संख्या 429452 शाखा एक्सिस बैंक डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0 एक्सिस बैंक के 06 ग्राहकों से कुल 10686528 / – रू0 माह नवबंर 2022 से माह अप्रैल 2025 के बीच स्वयं बैंक कर्मचारी होते हुये धोखाधड़ी एवं ग्राहकों के नाम से फर्जी ऋण एवं ग्राहकों के खातों से अनुचित तरीके से ग्राहकों के साथ अपनी निजी स्वार्थ हेतु व्यक्तिगत तौर पर धोखाधड़ी कर राशि आहरित किया है। कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अप0क0 – 377 / 2025 धारा – 318 (4), 316 (5) 3 ( 5 ) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम द्वारा प्रकरण के विवेचना हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ उपेन्द्र कुमार शाह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जिस पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ द्वारा अपने टीम के साथ आरोपी उमेश गोरले के पता तलाश में जुट गये। आरोपी रिपोर्ट दिनांक से फरार था जिसका पता तलाश कर पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी उमेश गौरले द्वारा विभिन्न खाता धारकों से उनका आईडी पासवर्ड बनाकर नेट बैंकिग के माध्यम से, चेक से आहरण कर, एफडी एकाउंट से ओवर ड्राफ्ट निकालकर फाड करता था एवं फाड के पैसे को मन्नापुरम गोल्ड लोन एकाउंट में ट्रांसफर करके जिसमें उमेश गोरले का बैंक एकाउंट लिंक रहता था। उसके बाद फ्राड के पैसों को अपने लिंक्ड एसबीआई एव एक्सिज बैक के खाते से अपनी पत्नि उषा गोरले एवं माँ तारादेवी गोरले के खाता में ट्रांसफर करता था। खाता में पैसा आने की जानकारी उसकी पत्नि उषा गोरले को रहती थी। प्रकरण में उमेश गोरले की माता जी तारादेवी गोरले कि भुमिका का भी जांच की जा रही है प्राथमिक पुछताछ के दौरान तारादेवी का एकाउंट आरोपी उमेश गोरले के मोबाईल नबंर एवं ई-मेल आईडी से लिंक होना पाया गया है। उमेश गोरले द्वारा फ्राड के रकम से खरीदे गये एक नग कार हुण्डई क्रेटा, बाण्ड पेपर, एक नग लेपटॉप, एक नग मोबाईल फोन, बैंक पासबुक एवं एटीएम कार्ड को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी उमेश गोरले बैंक कर्मचारी लोक सेवक होते हुये धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 316 (5) 3 ( 5 ) बीएनएस जोड़ी गई है। अब तक विवेचना में आरोपी उमेश गोरले एवं उसकी पत्नि उषा गोरले के विरूद्ध धारा- 318 ( 4 ) 316 (5) 3 ( 5 ) बीएनएस का अपराध घटित करने का प्रयाप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से आज दिनांक- 03.08.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
मामला में आरोपी उमेश गोरले के विरूद्ध अब तक विभिन्न बैंक खाता धारकों से कुल 43 शिकायत प्राप्त हो गया है जिसमें करीबन 2.5 करोड रूपये धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है जिसकी विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, उप निरीक्षक भुषण चन्द्राकर, नरेश बंजारे, प्र0आर0 – अखिल अम्बादे, आरक्षक लीलाधर मण्डलोई, चितेश गात्रे, अजय पाटले का विशेष योगदान रहा है।
नाम आरोपी :-
01. उमेश गोरले पिता स्व० नत्थूलाल गोरले उम्र- 46 साल निवासी बुधवारी पारा गुरूद्वारा के पीछे डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ०ग०।
02. उषा गोरले पति उमेश गोरले उम्र- 43 साल निवासी बुधवारी पारा गुरूद्वारा के पीछे डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ०ग०