दुर्ग से कर रहे थे पीछा मौका पाकर छह. चक्का मेटाडोर सहित लोड 10 क्विंटल सरिया ले उड़े चोर, जीपीएस को बीच में निकाल फेंका, डीजल ने दिया धोखा पकड़े गए आरोपी

✳ 24 धण्टे के भीतर आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
✳ चोरी गये संपत्ति के मामले में आरोपीगण से की गयी शत प्रतिषत बरामदगी।
✳ आरोपीगण के कब्जे से चोरी गये छः चक्का मेटाडोर एवं उसमें लोड 10 क्विटल सरिया कुल कीमती लगभग उन्नीस लाख दस हजार छः सौ उनचालिस रूपये को किया गया जप्त।
✳ आरोपीगण द्वारा चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी किया गया जप्त ।
✳ नाम आरोपीगण- 01 अभिषेक भीवगडे पिता दिलीप भीवगडे उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 01 नाका पारा डोगरगढ थाना डोंगरगढ जिला राजनंादगांव।
02. अब्दुल जफर पिता अब्दुल अजर उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 01 नाका पारा डोगरगढ थाना डोंगरगढ जिला राजनंादगांव।
मेटाडोर 06 चक्का वाहन क्र. सी.जी. 08 ए.एस. 3928 में 10 टन लोहे का सरिया लोड कर रायपुर से भानपुरी के लिए निकली थी। जो कि ड्रायवर द्वारा उक्त गाडी को झा हार्डवेयर भानपुरी के सामने खडी कर बिल देने गया था। जब बिल देकर वापस आया तो देखा कि उक्त गाडी वहां पर नही था। जो कि किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 354/2025 धारा 303(2) बी०एन०एस० कायम कर विवेचना में लिया जाकर मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देषन एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी गयी वाहन एवं माल मषरूका के संबंध में तत्काल पता तलाश किया गया। पता तलाष दौरान जरिये मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि चोरी गयी वाहन को डोगरगढ क्षेत्र में जाते देखा गया है। कि सुचना पर तत्काल हमराह स्टाप रवाना होकर ग्राम डुंडेरा के पास उक्त वाहन क्र. सी.जी. 08 ए.एस. 3928 को घेराबंदी कर पकडे एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम अब्दुल जफर एवं अभिषेक भीवगडे होना बताया एवं दोनो को अभिरक्षा में लेकर मेमोरण्डम कथन लिया गया। मेमोरण्डम कथन के अनुसार उक्त दोनों आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपीगण द्वारा चोरी गये छः चक्का मेटाडोर वाहन एवं उसमें लोड 10 क्विंटल सरिया तथा चोरी में प्रयोग किये गये मोटर सायकल को जप्त कर आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल निरूद्ध किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरी. राजेष कुमार साहू, सउनि ए.पी.शीला, आर.राजकुमार बंजारा, आर. कमल किषोर यादव की भुमिका सराहनीय रहा है।