Uncategorized
शिष्य परिवार ने गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया

गुरु पूर्णिमा महोत्सव सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कथा वाचक मुकुंद कृष्ण जी महाराज के सानिध्य मे माड़वारी धर्म शाला डोंगरगढ़ पर गुरु शिष्य परिवार द्वारा सम्पन्न हुआ ।
गुरु आगमन की प्रतीक्षा करते करते गुरु दर्शन कर आंनद हुआ।
गुरु जी ने अपने वक्तव्य में कहा गुरु कृपा एक अनमोल आशीर्वाद है, जो सच्चे समर्पण, सेवा, और भक्ति से प्राप्त होती है। गुरु की कृपा से जीवन में सुख, समृद्धि, और आध्यात्मिक उन्नति होती है। व्यक्ति को ‘माया’ (संसार की भ्रामक शक्तियों) से छुटकारा पाने और ‘ब्रह्म’ (ईश्वर) को पहचानने की शक्ति मिलती है।
सभी शिष्य परिवार वक्तव्य को सुनकर बहुत ही आनंद विभोर हुए एवं गुरु पद पूजन का आशीर्वाद प्राप्त किया।