Omega Classes, Dongargarh का शानदार प्रदर्शन, अर्पिता सिंह बैस 90.6% अंकों के साथ नगर में प्रथम
डोंगरगढ़ में विगत 14 वर्षों से सतत श्रेष्ठ परिणामों के लिए प्रसिद्ध Omega Classes, Dongargarh ने इस वर्ष भी CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कोचिंग के डायरेक्टर एवं संचालक त्रिभुवन कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की।
साइंस ग्रुप की छात्रा अर्पिता सिंह बैस ने 90.6% अंकों के साथ नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया:
स्नेहा वर्मा – 86.4%
पलक चंद्राकर – 78%
तान्यांश देवांगन – 77.6%
प्रियांशी देवांगन – 76.4%
लिली सिंह राजपूत – 73%
इशिता नाकतोड़े – 70.4%
कोचिंग संस्थान में CG एवं CBSE बोर्ड की अंग्रेजी माध्यम की नई बैचेस प्रारंभ हो चुकी हैं। साथ ही, NEET एवं JEE की फाउंडेशन कक्षाएं भी नियमित स्कूल कक्षाओं के साथ संचालित की जा रही हैं, जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक तैयारी का लाभ मिल रहा है।
डोंगरगढ़ क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान लगातार पिछले चौदह वर्षों से उत्कृष्ट योगदान दे रहा है।