Uncategorized

मां भानेश्वरी देवी के त्याग और तपस्या से समाज को मिला आशीर्वाद – उप मुख्यमंत्री

ईमानदारी और मेहनत के दम पर साहू समाज शिक्षा, रोजगार, व्यापार, राजनीतिक, उद्योग जैसे हर क्षेत्र में आगे

राजनांदगांव 09 मई 2025। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव आज मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला में प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने मां भानेश्वरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने ग्राम पंचायत सिंघोला में सर्व समाज सामुदायिक भवन और मंडल साहू समिति सिंघोला के सामाजिक सामुदायिक भवन का लोकार्णण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने की। इस अवसर पर विधायक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू, विधायक कसडोल श्री संदीप साहू, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड श्री जितेन्द्र साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि ग्राम सिंघोला की पावन धरती में माता भानेश्वरी देवी के चमत्कार, त्याग और तपस्या से चारो ओर वैभवशाली प्रकाश हो रहा है। मां भानेश्वरी के त्याग, तपस्या से समाज को आशीर्वाद मिला है। साहू समाज की महान विभूतियों ने समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि आज महाराणा प्रताप की जयंती है। उन्होंने महाराणा प्रताप जयंती की बधाई देते हुए कहा कि जब महाराणा प्रताप का नाम आता है तो दानवीर भामाशाह का भी नाम आता है। दानवीर भामाशाह ने अपना पूरी संपत्ति मुगल सेना के खिलाफ लड़ाई करने के लिए महाराणा प्रताप को समर्पित कर दिया था। महाराणा प्रताप के अनन्य मित्र, सहयोगी एवं सलाहकार दानवीर भामाशाह के कारण बार-बार मुगल सेना परास्त हुई। दानवीर भामाशाह एक प्रखर योद्धा एवं सेनापति के रूप में कार्य करते थे। उन्होंने कहा कि साहू समाज की ताकत एवं विशेषता ईमानदारी और मेहनत है। उन्होंने कहा कि साहू समाज को सबसे अच्छा समाज बनकर दिखाना है। अच्छे विचार से ही अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और मेहनत के दम पर आज साहू समाज शिक्षा, रोजगार, व्यापार, राजनीतिक, उद्योग जैसे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। सर्व समाज में साहू समाज का अलग स्थान बना है। उन्होंने युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार, विचार और दिशा देने कहा, ताकि अन्य समाज के साथ-साथ साहू समाज अच्छे समाज के रूप में स्थापित हो सके। इसके लिए पूरे समाज को मिलजुलकर प्रयास करने कहा। युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी संस्कारी, वैचारिक, सही दिशा में जाए इसके लिए चिंता करने की जरूरत है। तभी अच्छे साहू समाज के रूप में पहचान बनेगी। साहू समाज द्वारा रचनात्मक कार्य किया जा रहा है तथा जिले में कोचिंग संचालित किया जा रहा है।


प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम को पूर्व गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, विधायक कसडोल श्री संदीप साहू, डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, अध्यक्ष जिला साहू समाज श्री भागवत साहू ने संबोधित करते हुए मां भानेश्वरी देवी जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन डॉ. नीरेन्द्र साहू ने किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, सदस्य जिला पंचायत श्री देवकुमारी साहू, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती विभा साहू, सदस्य जनपद पंचायत श्रीमती खुशबू साहू, समाजसेवी श्री कोमल सिंह राजपूत, सरपंच सिंघोला श्री मुकेश साहू सहित साहू समाज के अध्यक्षगण, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समाज के नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!