Uncategorized

एशियाई जुजीत्सु विजेता राणा वसुंधरा सिंह कल पहुँचेगी डोंगरगढ़

फाइटिंग सिस्टम में एशिया में चौथी रैंक प्राप्त कर राजनांदगांव जिले सहित छत्तीसगढ़ का किया नाम रौशन

दिनांक 23 मई से 26 मई 2025 तक अम्मान जॉर्डन में 9वी एशियाई जुजीत्सु चैंपियनशिप में भारतीय दल में छत्तीसगढ़ से चयन होने वाली डोंगरगढ़ की फाइटर राणा वसुंधरा सिंह 63 किलोग्राम वजन समूह में तीन इवेंट नवाजा, फाइटिंग सिस्टम, मिक्स डूओ फाइटिंग में भाग लेते हुए क्रमशः वियतनाम जॉर्डन कज़ाख़िस्तान थाईलैंड से फाइट करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया वसुंधरा के प्रशिक्षक एवं पिता श्री राणा अजय सिंह ने जानकारी दी कि पिछले चार दिनों से वीडियो कॉल के माध्यम से लगातार हर देश के खिलाड़ियों की टेक्निक देखकर कोचिंग दी जा रही थी।

फाइटिंग सिस्टम में राणा वसुंधरा सिंह को एशिया में चौथी रैंक प्राप्त हुई है।

भारतीय दल कल दुबई के लिए रवाना होगा एवं दुबई से नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय दल का स्वागत होगा छत्तीसगढ़ से गए दोनों खिलाड़ी राणा वसुंधरा सिंह एवं जतिन राहुल दिल्ली से रायपुर आगमन होगा रायपुर एयरपोर्ट पर रायपुर जिला संघ द्वारा स्वागत किया जाएगा इसके उपरांत दुर्ग में विजेता खिलाड़ियों का स्वागत राजनांदगांव दिग्विजय स्टेडियम में जिला संघ एवं खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया है इसके उपरांत राणा वसुंधरा सिंह का डोंगरगढ़ आगमन होगा इस खुशी के अवसर में प्रदेश संघ के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा जिला खेल संघ के अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी जिला सचिव तरुण वरकड़े सहसचिव बाबूराव जनबंधु सुरेश शांडिल्य विकास कौशिक बलविंद भाटिया योगेश सन्नी अग्रवाल विकास सहारे व अन्य लोगो ने वसुंधरा के पदक लाने पर न सिर्फ बधाई दी बल्कि डोंगरगढ़ सहित जिले को गौरव बढ़ाने वसुंधरा के प्रति खुशी भी जाहिर जिले में खेल प्रेमियों में इस बड़ी जीत को लेकर उत्साह नजर आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!