छत्तीसगढ़ के 09 स्टेशनों सम्मिलित डोंगरगढ़ अतिमहत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन जनता को नरेंद्रमोदी कासौगात

एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक सर्वसुविधायुक्त स्टेशन की सौगात आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगात दी है उनका उद्देश्य गरीब जनता हवाई अड्डा में मिलने वाली सुविधाओं से कही कम नहीं है।
अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन डोंगरगढ़ सहित 103 स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल भव्य लोकार्पण किया गया। डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का प्रतिनिधि के रूप में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे द्वारा किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे छत्तीसगढ़ के आधुनिक सर्वसुविधायुक्त स्टेशनों में डोंगरगढ़ का रेलवे स्टेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां प्रमुख धार्मिक स्थल मां बम्लेश्वरी देवी के मंदिर जो श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। हर वर्ष लाखों यात्री इस पवित्र भूमि का दर्शन करने आते हैं। इस स्टेशन में यात्री सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, डिजिटल डिस्प्ले, हरित क्षेत्र, स्वच्छता, प्लेटफॉर्म ऊँचाई और सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं।
डोंगरगढ़ के रेलवे स्टेशन की विशेषताएं डोंगरगढ़ का आधुनिक रेलवे स्टेशन 32549 वर्ग मीटर में फैला एरिया जहां प्राकृतिक धरोहर, संस्कृति, धार्मिक आस्था का केंद्र को समेटे हुए आकर्षक प्रवेश निकास द्वार, महिला एवं बाल सुविधा केंद्र, डायपर चेंजिंग रूम, सुरक्षित प्रतीक्षालय व पार्किंग, वन स्टेशन वन उत्पाद, वातानुकूलित आधुनिक प्रतीक्षालय, डिजिटल डिसप्ले, ई-टिकट काउंटर, स्वच्छ एवं स्मार्ट शौचालय, बेहतर लाइटिंग, चौड़े प्लेटफार्म, एस्केलेटर व वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए सहूलियत फूड कोर्ट, कैंटीन सुविधा डोंगरगढ़ के अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन में उपलब्ध है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे डोंगरगढ़,
छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि, जहां आस्था, परंपरा और पर्यटन की अद्भुत झलक मिलती है। यहां स्थित मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जो पहाड़ी की ऊँचाई पर विराजमान होकर भक्तों को शक्ति और साहस का आशीर्वाद देती हैं। वर्षों से यह स्थल न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा है, बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भी अपनी पहचान बना चुका है इसके साथ ही क्रिश्चियन हिल के मनोहर दृश्य और कोहापानी जलप्रपात की बानगी इस स्थान को और भी विशेष बनाते हैं तथा इन स्थानों की यात्रा को और भी सुखद बनाता है डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन |
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित डोंगरगढ़, न केवल एक प्रमुख धार्मिक स्थल है बल्कि मां बम्लेश्वरी देवी के मंदिर के कारण श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र भी है। हर वर्ष लाखों यात्री इस पवित्र भूमि का दर्शन करने आते हैं। अब इस धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी का रेलवे स्टेशन भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है – “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत यह स्टेशन एक सुव्यवस्थित, स्मार्ट और आधुनिक केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारतीय रेलवे का एक अत्यंत महत्वपूर्ण रेलवे जोन है, जो राष्ट्र की सामाजिक और आर्थिक उन्नति में निरंतर योगदान दे रहा है। यह ज़ोन विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य सहित मध्य भारत के कई क्षेत्रों की प्रगति और समृद्धि का वाहक बनकर उभरा है। खनिजों से परिपूर्ण इस क्षेत्र में रेलवे ने औद्योगिक विकास को सशक्त आधार प्रदान किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कोयला, लोहा, बॉक्साइट जैसे खनिजों की निरंतर ढुलाई से न केवल राज्य को बल्कि पूरे राष्ट्र को ऊर्जा और संसाधन प्राप्त हो रहे हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे नेटवर्क के सतत विस्तार की आवश्यकता को देखते हुए विभिन्न रेल परियोजनाओं पर कार्य किए जा रहे है । इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर न केवल यातायात के साधनों में वृद्धि होगी, बल्कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे परिक्षेत्र में अवस्थित क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी एक नई दिशा प्राप्त होगी ।
भारतीय रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 49 स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, डिजिटल डिस्प्ले, हरित क्षेत्र, स्वच्छता, प्लेटफॉर्म ऊँचाई और सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अमृत भारत स्टेशन:
भाटापारा
मरोदा
बाराद्वार
गोंदिया
बालाघाट
भिलाई पावर हाउस
मंदिर हसौद
चाम्पा
नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी
नैनपुर
तिल्दा नेवरा
उरकुरा
नैला – जांजगीर
छिंदवाड़ा
बिल्हा
निपानिया
अकलतरा
कांटी
सिवनी
भिलाई
भिलाई नगर
कोरबा
आमगांव
अनूपपुर
बालोद
रायपुर
उसलापुर
भंडारा रोड
शहडोल
दल्ली राजहरा
दुर्ग
पेंड्रारोड
तुमसर रोड
उमरिया
भानुप्रतापपुर
राजनांदगांव
बैकुंठपु रोड
वडसा
बिजुरी
हथबंद
डोंगरगढ़
अंबिकापुर
चांदाफोर्ट
ब्रजराजनगर
सरोना
रायगढ़
बिलासपुर
मंडला फोर्ट
बेलपहाड़
छत्तीसगढ़ के इन 9 स्टेशनों का आज 22 मई 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लोकार्पण:-
नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी
सिवनी
भानुप्रतापपुर
आमगांव
अंबिकापुर
डोंगरगढ़
उरकुरा
चांदाफोर्ट
भिलाई
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल विकास की प्रगति: निर्माणाधीन परियोजनाएं
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने हेतु भारतीय रेल द्वारा कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। ये परियोजनाएं इस प्रकार हैं:-
राजनांदगांव – नागपुर तीसरी लाइन, लंबाई 228 कि.मी, लागत – ₹3544.25 करोड़
बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन, लंबाई – 206 कि.मी., लागत – ₹2135.34 करोड़
अनुपपुर-कटनी तीसरी लाइन, लंबाई – 165.52 कि.मी, लागत – ₹2311 करोड़
वडसा- गढ़चिरौली रेल लाइन, लंबाई – 52.68 कि.मी, लागत – ₹1886 करोड़
खरसिया – धरमजयगढ़ नई रेललाइन, लंबाई -162.5 कि.मी. लागत – ₹3438.39 करोड़
केन्द्री – धमतरी एवं अभनपुर- राजिम आमान परिवर्तन, लंबाई – 67.20 किमी, लागत – ₹544 करोड़
हाल ही में स्वीकृत हुई परियोजनाएं
खरसिया – नया रायपुर- परमालकसा रेललाइन, लंबाई – 278 किमी, लागत – ₹7854 करोड़
रावघाट- जगदलपुर नई रेललाइन, लंबाई 140 किमी, लागत – ₹3513 करोड़
सरदेगा – भालूमाड़ा नई रेललाइन, लंबाई – 37.24 किमी, लागत – ₹1282 करोड़
गोंदिया-बल्लारशाह दोहरीकरण, लंबाई – 240 किमी, लागत – ₹4373 करोड़
इन परियोजनाओं से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में न केवल यातायात सुगमता बढ़ेगी, बल्कि औद्योगिक विकास को बल मिलेगा तथा ये परियोजनाएं देश के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएगी ।
डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन की प्रमुख विशेषताएं
1. डोंगरगढ़ के रेलवे स्टेशन का कुल क्षेत्रफल 32529 वर्गमीटर
2. आकर्षक और सुव्यवस्थित प्रवेश व निकास द्वार
3. महिला एवं बाल सुविधा केंद्र डायपर चेंजिंग रूम सुरक्षित प्रतीक्षालय, पार्किंग
4. वन स्टेशन वन उत्पाद (OSOP) स्थानीय उत्पादों के लिए विशेष कियोस्क आधुनिक प्रतीक्षालय डिजिटल डिसप्ले ई-टिकट काउंटर
5. स्वच्छ स्मार्ट शौचालय बेहतर लाइटिंग और चौड़े प्लेटफार्म
6. एस्केलेटर व रैंप वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए सहूलियत
यात्रियों को मिलेगा लाभ:
• यात्रा का अनुभव अब पहले से अधिक आरामदायक और सुरक्षित
• हरियाली और स्वच्छता से भरपूर वातावरण
• फूड कोर्ट कैंटीन सुविधा
• स्थानीय उत्पादों एवं पर्यटन को प्रोत्साहन
• रोजगार व्यवसाय के उन्नत अवसर
• डिजिटल और तकनीकी उन्नयन से तेज और सुविधाजनक सेवाएं
• रेलवे स्टेशन सिर्फ एक स्टेशन नहीं, ये नए भारत आत्मविश्वास का प्रतीक है – जहां हर मुसाफिर को मिलती है सुविधा, स्वाभिमान और समर्पण की झलक