Uncategorized
राशन दुकान में लगी आग 1700 जूट जलकर खाक

डोंगरगढ़ – आज सुबह घटना समय लगभग पौने आठ बजे बधियाटोला में संचालित राशन दुकान में अचानक आग लग गई। उचित मूल्य की दुकान बधियाटोला में रखे 1700 जूट कट्टा, नया पुराना और 4 बैग चावल जलकर खाक हो गया। दुकान का संचालन मां बमलेश्वरी स्व सहायता समूह छीरपानी द्वारा वार्ड नंबर 07 – 08 में किया जाता है। इस दुकान अंतर्गत लगभग 550 बीपीएलए वं APL 150 लगभग नियमित हितग्राही हैं।
आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। सुबह रास्ते चलते बधीयाटोला निवासी गंगेश्वर निषाद ने आग लगने की सूचना फोन पर राशन दुकान विक्रेता जगदीश तिवारी को बताया। आग लगने की सूचना मिलते ही विक्रेता द्वारा थाना में शिकायत की गई है आगजनी की घटना अज्ञात कारण से हुई है। साथ ही इसकी सूचना खाद्य निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा को भी दी गई है।