पंचायत सचिवों के हड़ताल को राजनांदगांव जिला कांग्रेस ने दिया समर्थन
भागवत साहू ने कहा भाजपा और मोदी ने गारंटी के नाम पर सिर्फ ठगने का काम किया

छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूरे पंचायत सचिव पिछले माह भर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने डोंगरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में पंचायत सचिवों के हमले का समर्थन किया और कहा कि पंचायत सचिवों की मांग जायज है क्योंकि यह उनका वादा है। सचिव के पंचायत में जाने से प्रदेश के पूरे पंचायतो में काम का मामला सामने आया है। एक तरफ भाजपा की सरकार पूरे प्रदेश में सुशासन पर्व की बात करती है और दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की रीड की हड्डी माने जाने वाले मजबूत कर्मचारी पंचायत के सचिवों के साथ अन्याय नजर आ रही है। इससे साफ नजर आ रहा है कि पूरे देश में मोदी का काम भी फेल साबित हो रहा है। पंचायत सचिवों के जायज अन्य राज्यों में कांग्रेस नेताओं के साथ हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के साथ उपाध्यक्ष पंकज बाँकव, उपाध्यक्ष चुम्मन साहूकार, प्रवक्ता राहुल तिवारी, संयुक्त कांग्रेस अध्यक्ष रीत जैन सुरेश सिन्हा, विजय राज, हीरा सोनी, शकील दिग्गज, राकेश सिन्हा, प्रदीप पटेल, कांग्रेस जन उपस्थित रहे। सचिव पंचायत ने सभी कांग्रेस जनों का कॉम से स्वागत कर हड़ताल में समर्थन देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।