लोक निर्माण विभाग चैत्र नवरात्र डोंगरगढ़ मेला के लिए तेजतैयार

चैत्र नवरात्र मेले को देखते हुए लोक निर्माण विभाग सक्रिय रूप से कार्यरत है मेले के प्रारंभ होने से 10 दिन पूर्व ही विभाग ने आवश्यक मरम्मत कार्य किया है ताकि आगंतुकों भक्त जनों को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो उसे संभाग लोक निर्माण विभाग अधिकारी के के सिंह द्वारा प्रमुख मार्ग को बोरतलाव, तुमड़ीबोड़, मोतीपुर पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है । डोंगरगढ़ पदयात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया और जहां चौड़ाई कम थी वहां उसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए साथ ही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए संकेतन व रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त विभाग ने सड़क किनारे अवस्थित ढांचे को हटाने नालियों की साफ सफाई और गड्ढो को भरने का भी कार्य किया है। अधिकारियों का कहना है कि मेले के दौरान यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे इसके लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन भी सतर्क है और विभागीय संबंध में के साथ सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया है। यात्री सुविधा और सुरक्षा के विशेष इंतजाम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजनांदगांव, डोंगरगढ़ स्थित रेस्ट हाउस में पेयजल और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । इसके अलावा यातायात प्रबंधन के लिए चिह्नित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्थान पर संकेतक रिफ्लेक्टर और अस्थाई स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं तुमड़ीबोड और डोंगरगढ़ मार्ग पटरी पर मोरबीकरण किया गया केके सिंह की निगरानी एवं निर्देश में कार्य संपन्न किया गया है यात्रा मार्ग पर सुधार कार्य को तेजी से पूरा किया गया ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।