Uncategorized

क्रोध नाश का कारण, पुरानी रंजिश, नुकसान की भरपाई, सुपारी से कत्ल

 

*करवारी रोड अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में डोंगरगढ़ पुलिस को मिली सफलता*
*48 घण्टे के भीतर सुलझाई गई अंधे कत्ल की गुत्थी*
*आरोपी ओमकार मण्डावी ने दिया था हत्या करने की सुपारी*
*योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को शराब पिलाकर दिया घटना को अंजाम*
*पुरानी रंजीश को लेकर बनाये थे हत्या करने का प्लान*
*मृतक द्वारा फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने पर आरोपी ओमकार मण्डावी हुआ आक्रोशित और बनाया हत्या करने का प्लान*

 

दिनांक- 20.04.2025 को ग्राम लतमर्रा से करवारी जाने वाले रोड मुख्य मार्ग ग्राम लतमर्रा में एक अज्ञात व्यक्ति की खुन से लथपथ शव मिलने पर थाना डोंगरगढ़ में अप0क्र0- 165/2025 धारा- 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग एवं श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा द्वारा अज्ञात आरोपी पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया जिस पर एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्ग-दर्शन पर डोंगरगढ़ पुलिस एवं ओ0पी0 मोहारा की पुलिस टीम अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु जूट गये।

प्रकरण के विवेचना दौरान अज्ञात मृतक का देवलाल मण्डावी पिता स्व0 रामहू मण्डावी उम्र- 35 साल निवासी कन्हारगांव ओ0पी0 मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0 के रूप में पहचान किया गया। अज्ञात आरोपी के पता तलाश दौरान घटना दिनांक को मृतक देवलाल मण्डावी को ग्राम करवारी निवासी योगेश चौरे के साथ स्कूटी में जाते देखना पता चला जिस पर सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्षय के आधार पर आरोपी का पता तलाश किया गया। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य आधार पर संदेही योगेश चौरे निवासी ग्राम करवारी, महेन्द्र नेताम निवासी ग्राम करवारी एवं ओमकार मण्डावी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया।

पुछताछ पर पता चला कि आज से एक साल पहले मृतक देवलाल मण्डावी आरोपी ओमकार मण्डावी जो ईट भट्ठा का ठेकेदारी का काम करता है जिससे करीबन दो लाख पचास हजार रू0 उधार लिया था आारोपी ओमकार मण्डावी द्वारा पैसा वापस मांगने पर देवलाल मण्डावी हमेशा झगड़ा लड़ाई करते थे एवं धमकी भी देते थे। आरोपी ओमकार मण्डावी के भांजा महेन्द्र नेताम निवासी करवारी जो अपने मामा के यहंा ग्राम कन्हारगांव में रहता है जिसके द्वारा 03 माह पूर्व ग्राम करवारी निवासी अपने दोस्त योगेश चौरे को ग्राम कन्हारगांव निवासी देवलाल मण्डावी को जान से मारना है मेरे मामा को बहुत परेशान कर रहा है करके बताया था जिस पर योगेश चौरे भी मारने के लिये तैयार हो गया। घटना के एक सप्ताह पूर्व गांव में मीटिंग हुआ था जिसमें मृतक देवलाल मण्डावी द्वारा आरोपी ओमकार मण्डावी को फर्जी केस में फंसा देने की धमकी दिया था। जिस पर आरोपी ओमकार मण्डावी एवं महेन्द्र नेताम दोनों मामा-भांजा देवलाल मण्डावी को जान से मारने के लिये योजना बनाये। दिनांक- 20.04.2025 को आरोपी महेन्द्र नेताम अपने दोस्त करवारी निवासी योगेश चौरे से संपर्क कर उसे अपने साथ लेकर कटली शराब भट्ठी गये दोनों शराब पिये बाद महेन्द्र नेताम अपने मामा को ग्राम कलकसा बुलाये जहां आरोपी ओमकार मण्डावी द्वारा देवलाल मण्डावी को आज से मारना है जितना खर्चा लगेगा मैं दंुंगा कहा तब योगेश चौरे 5-6 लाख रूपये लगेगा कहा तो ओमकार मण्डावी तैयार हो गया। मृतक देवलाल मण्डावी के मोटर सायकल घटना के 4-5 दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था मोटर सायकल को डोंगरगढ़ में बनवाने दिया था। जो बन गया है एवं एक्सीडेंट करने वाले व्यक्ति तुम्हे बुला रहा है कहकर बहना बनाकर देवलाल मण्डावी को घर से लाने एवं उसे दारू पिलाने खिलाने के लिये योगेश चौरे को 5000/-रू0 देकर ग्राम कन्हारगांव भेजा दिये। ओमकार मण्डावी अपने घर चले गये। मृतक देवलाल मण्डावी को आरोपी योगेश चौरे डोंगरगढ़ लेकर आये। बाद डांेंगरगढ़ में योगेश चौरे व देवलाल मण्डावी शराब पिये। आरोपी महेन्द्र नेताम दूर छुपकर नजर रख रहे थे। देवलाल मण्डावी को ज्यादा नशा हो गया था जिसे अकेले छोड़कर योगेश चौरे घर चला गया। ओरोपी महेन्द्र नेताम चुपके से देवलाल मण्डावी का पीछा कर रहा था जिसे अकेले पैदल करवारी रोड तरफ जाते देखकर आरोपी योगेश चौरे को बुलाया। दोनों मोटर सायकल में बैठकर मोटर सायकल महेन्द्र नेताम चला रहा था और पीछे बैठे योगेश चौरे एक सागौन के डण्डा से पैदल जा रहे देवलाल मण्डावी के चेहरे में वार कर दिया जिससे देवलाल मण्डावी नीचे जमीन में गिर गया गिरने के बाद योगेश चौरे उसके बाद महेन्द्र नेताम सागौन के डण्डे से देवलाल मण्डावी के सिर एवं चेहरे मार कर हत्या कर मौके से फरार हो गये। सम्पूर्ण घटना के दौरान ओमकार मण्डावी आरोपी योगेश चौरे एवं महेन्द्र नेताम से लगातार मोबाईल में संपर्क में रहकर सलाह देते रहें है। देवलाल मण्डावी की हत्या आरोपी ओमकार मण्डावी के कहने पर ही आरोपी योगेश चौरे एवं महेन्द्र नेताम द्वारा किया गया है।

उक्त कार्यवाही में तत्कालीन प्रभारी उप निरीक्षक भुषण चन्द्राकर, ओ0पी0 मोहारा प्रभारी निरीक्षक ढाल सिंह साहू एवं आरक्षक प्रंयास सिंह, वीर बहादुर, ऋषिदास, मनीष सोनकर एवं सायबर सेल राजनांदगांव से सउनि द्वारिका आरक्षक परिवेश वर्मा, आदित्य सिंह का विशेष योगदान रहा है।

नाम आरोपीः-

01. योगेश चौरे पिता राकेश चौरे उम्र- 19 साल जाति महार निवासी ग्राम करवारी वार्ड न0- 02 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0
02. महेन्द्र नेताम पिता अगर सिंह नेताम उम्र- 25 साल निवासी ग्राम करवारी थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0
03. ओमकार मण्डावी पिता घासीराम मण्डावी उम्र- 44 साल निवासी ग्राम कन्हारगांव ओ0पी0 मोहारा जिला राजनांदगांव छ0ग0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!