Uncategorized

खरसिया से परमालकसा नई रेल लाइन के शुरू होने से नए युग की शुरुआत होगी – अभिषेक सिंह

विगत दिनों देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ आगमन पर खरसिया से नया रायपुर परमांलकसा के लिए नई रेलवे लाइन की स्वीकृति की घोषणा पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस परियोजना की स्वीकृति पर मोदी सरकार का विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहते हैं।

श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि 8741 करोड़ लागत की इस परियोजना के लागू होने से बलोदा बाजार एवं ऐसे कई क्षेत्रों को रेलवे की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, वहीं इस परियोजना के साथ ही इन क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त होगा । खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा के बीच रूट की लंबाई 278 किमी है और रेलवे ट्रैक 615 किमी में बिछेगा. इस रूट के बीच 21 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे. साथ ही 48 ब्रिज, 349 छोटे ब्रिज, 14 आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज), 184 (रेलवे अंडर ब्रिज) और पांच रेल फ्लाईओवर भी बनेंगे. खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा लाइन से सड़क परिवहन की तुलना में रसद लागत में 2,520 करोड़ रुपये की कमी आने की उम्मीद है. साथ ही हर साल 22 करोड़ डीजल की भी बचत होगी।

मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभिषेक सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विकास और यात्रियों को किफायती एवं सुगम परिवहन की दिशा में इस परियोजना को एक बड़ा कदम बताते हुए अभिषेक सिंह ने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और इससे पर्यावरणीय स्थिरता और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को भी एक नया आयाम मिलेगा।

श्री अभिषेक सिंह ने इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं राज्य मंत्री तोखन साहू एवं सांसद संतोष पांडे को धन्यवाद देते हुए कहा कि कहा कि इस परियोजना से राजनांदगांव का भी तेजी से विकास होगा और इससे एक नए युग की शुरुआत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!