अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ में शामिल दो नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नारायणपुर जिले में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ में शामिल दो नक्सलियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 फरवरी 2025 को जिला पुलिस बल और डीआरजी की टीम अबुझमाड़ के ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुलूर, एड़जूम, और बड़े टोन्डाबेड़ा की ओर एरिया डोमिनेशन और नक्सल सर्चिंग के लिए रवाना हुए थी इसी दौरान अबुझमाड़ के एड़जूम के जंगलों में पुर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियो ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग की थी । सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग करने वाले दो नक्सली उसेंडी और मस्सू पोयाम को ओरछा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही नक्सलियों के कब्जे से एक कुकर बम बरामद किया गया। दोनों ही माओवादि इन्द्रावती एल ओ एस में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे। पुरा मामला अबुझमाड़ के ओरछा थाना का बताया जा रहा है।