Uncategorized

विधान सभा सत्र में विधायक हर्षिता बघेल ने क्षेत्र के विकास की मांग

जैसा की ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ में विधान सभा सत्र चल रहा है, जहाँ पक्ष–विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप के मध्य हमारी विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने अपने विधान सभा क्षेत्र के लिए लंबित मांगों को पूर्ण प्रबलता के साथ रखा।

डोंगरगढ़ शहर के बहुप्रतिक्षित मांग वाई शेप ओवर ब्रीज, परिक्रमा पथ की मांग जो की कई वर्षों से शहर की मुख्य मांग रही है, को दोनों बजट सत्र में रखा जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान में इसकी स्वीकृति मिल गई है, जिसमें परिक्रमा पथ का कार्य आरंभ हो गया है, और वाई शेप ब्रीज का टेंडर प्रक्रिया शीघ्र ही होने वाला है।

यही नहीं जल जीवन मिशन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, कृषि जैसे सभी विभागों में चल रहे कार्यों की समीक्षा के साथ नवीन कार्यों की मांग रखी शासन के द्वारा जो कार्य पूर्व में स्वीकृत थे जिन्हें अप्रारंभ कार्य कह कर उन कार्यों के स्वीकृत राशि को सरकार के द्वारा वापस लिया जाना दुर्भाग्य पूर्ण बताया।

विधायक जी ने उन सभी स्वीकृत कार्यों को पुनः आरंभ करने हेतु सदन में अपना पक्ष रखा। विधान सभा डोंगरगढ़ के जर्जर सड़कों को बजट में शामिल कर शीघ्र कार्य आरंभ करने हेतु आग्रह किया सड़कों की मांग रखते हुए प्रमुख रूप से कहा।

मैं श्री अरुण साय जी को धन्यवाद देना चाहती हूँ कि घोर घने जंगल के रहवासीयों द्वारा लंबे समये से पक्की सड़क निर्माण की माँग की जा रही थी जो कि पूरी बजट कर स्वीकृति प्रदान की है। गाढ़ाघाट से लक्षणाटोला मार्ग 02 कि.मी. घाघरा से कटेमा मार्ग 09 किमी, द्वारा तोतलभरी से उदरीछापर लक्षणाटोला कटेमा नार्ग 09 किमी को बजट में शामिल कर जंगल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी माईयों को आने जाने में जो कठिनाई हो रही थी, अब जल्द से जल्द राहत मिलेंगी। मैं क्षेत्र वासीयों की ओर से इस सदन के माध्यम से आपसे निवेदन भी करना चाहती हूं कि बजट में सम्मिलित किये गये कार्यों के लिये जल्द से जल्द प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर राशि जारी करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करेगें

साथ ही उन्होंने मोहारा से बसंतपुर, रूवातला होते हुये सुकुलदैहान पहुंच मार्ग, डोंगरगढ़-खैरागढ़ मेन रोड से कातलवाही पहुंच मार्ग, डोंगरगढ़ शहर के समस्त तालाबों का सौंदर्यकरण एवं महावीर तालाब जो मरीन ड्राईव की तरह हो और शहर एवं मेन रोड के तालाबों का सौंदर्यीकरण डोंगरगढ़ शहर के बाहर से बायपास रोड, डोंगरगढ़ वार्ड क्रमांक 1 में गार्डन, घुमका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये नवीन भवन की मांग, ग्राम ठेलकाडीह में कॉलेज भवन, डोंगरगढ़ आत्मानंद स्कूल परिसर में स्टेडियम निर्माण को बजट में सम्मिलित करने हेतु निवेदन किया है।

इसके अतिरिक्त अधिकारियों की अकर्मण्यता और उदासीनता के बारे में भी हर्षिता स्वामी बघेल ने शिकायत कर कहा कि अधिकारी किसी भी प्रारंभ कार्य और अप्रारंभ कार्य की कोई जानकारी प्रदान नहीं करते हैं जिसके कारण किसी भी प्रकार की मांग, स्वीकृत एवं निर्माण कार्य की सही जानकारी नहीं मिल पाती है अतः सभी विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित करने हेतु उन्होंने सदन में अपनी बात रखी क्या बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!