शिक्षा

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत परीक्षा महाभियान का हुआ आयोजन

परीक्षार्थी उत्साह के साथ परीक्षा में हुए शामिल

राजनांदगांव 24 मार्च 2025। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्र विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के पहल से राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा व उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत परीक्षा महाभियान का आयोजन किया गया। परीक्षार्थियों में परीक्षा के लिए भरपूर उत्साह देखने को मिला। परीक्षार्थियों ने अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यों को शीघ्र निपटाकर परीक्षा केन्द्र पहुंचकर परीक्षा महाभियान में शामिल हुए। परीक्षा केन्द्र में केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया। स्वयं सेवी शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने में सहयोग किया।

जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती रश्मि सिंह ने बताया कि अनंतिम आकड़ों के अनुसार परीक्षा महाभियान में लगभग 28100 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा महाभियान के आयोजन के लिए राजनांदगांव विकासखंड में 195, डोंगरगढ़ विकासखंड में 220, डोंगरगांव विकासखंड में 115 एवं छुरिया विकासखंड में 232 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए थे।

चयनित ग्रामों के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं को परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया था, जहां परीक्षार्थियों ने अपनी सुविधाओं के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में पहुंचकर परीक्षा दी। परीक्षा के संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं मूल्यांकनकर्ता की ड्यूटी लगाई गई थी तथा परीक्षा के संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई थी। परीक्षा महाभियान की मानिटरिंग के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर प्रभारी एवं सहायक अधिकारी को दायित्व दिया गया था। जिला स्तर से जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल, सहायक संचालक शिक्षा श्री आदित्य खरे, जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती रश्मि सिंह, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री सतीश ब्यौहरे, सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री पीआर झाड़े, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा श्रीमती प्रणिता शर्मा, श्री मनोज मरकाम, श्री केपी विश्वकर्मा द्वारा परीक्षा केन्द्रों की मानिटरिंग की गई। विकासखंड स्तर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, सहायक नोडल साक्षरता कार्यक्रम एवं संकुल समन्वयक द्वारा परीक्षा केन्द्रों की मॉनिटरिेंग की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!