Uncategorized
स्कूल में बोर्ड परीक्षा के बीच तंत्र मंत्र जादू टोना

डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल पारागांव में जो कुछ देखा सन्न रह गए। । विद्यालय के प्रयोगशाला गेट के सामने तंत्र मंत्र जादू टोना देख सब हैरत में पड़ गए। जहाँ एक तरफ बोर्ड परीक्षा चल रहा है इसी बीच मे इस तरह के असामाजिक तत्वों के काम से लोग काफी भयभीत हो गए हैं। शिकायत पर पुलिस टीम स्कूल पहुँचकर मौका मुआयना कर जांच कर रही है।
यह बात जंगल मे लगी आग की तरह ग्रामीणों में तेजी से फैल गया है, अब सब कुछ जानकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और पालक चिंतित हैं। इस प्रकार असामाजिक तत्वों द्वारा की गई अमानवीय कृत्य से भयभीत छात्र छात्राओं पर क्या बीत रही होगी। अब बच्चे अपने बोर्ड के परीक्षा में ध्यान दे या भय से भरे स्कूल जाएं। अब उनके भविष्य की क्या जो सालभर किये मेहनत पर जादूटोना का चित्र और कहासुनी उनकी मति पर क्या असर डालेगी।