साइबर अपराध में प्रयुक्त म्यूल बैंक खाता किराया व कमीशन में लिप्त धारको को भेजा जेल
मिशन सायबर सुरक्षा के तहत थाना डोंगरगढ़ और सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त्त कार्यवाही

स्त्रोतो से प्राप्त रकम को अर्जित करने के लिए अपना व किसी अन्य का बैंक खाता एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिम, चेकबुक को दूसरे को बेचना, किराये व कमीशन पर देना दण्डनीय अपराध है। अवैध गतिविधियों से रकम को बैंक खाता धारक व संलिप्त के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाती है।
वर्तमान में बढ़ रहे सायबर अपराधो से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु केन्द्र सरकार के गृहमंत्रालय विभाग द्वारा सायबर अपराधियों से संबंधित डाटा, सायबर ठगी में प्रयुक्त बैंक खातो की जानकारी को भारतीय सायबर अपराध समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न राज्यों की पुलिस के साथ साझा किया जा रहा है। उसी कम मे बढते हुये सायबर अपराधो की रोकथाम हेतु जन जागरूकता एवं सायबर अपराधियों एंव सायबर ठग गिरोह को म्यूल बैंक खाता उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले में मिशन सायबर सुरक्षा अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना डोंगरगढ़ स्थित 4 बैंक खातो जिनका उपयोग विभिन्न सायबर अपराधो मे प्रयोग किया गया है। को चिन्हाकिंत कर उक्त खाता धारकों के विरूद्ध थाना डोंगरगढ मे अपराध क्रमांक 113/25, धारा 317 (2) 317(4) 317(5), 111, 3 (5) बीएनएस तथा अपराध कमांक 117/25, धारा 411, 413, 414 भादवि पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिलीप कुमार सिसोदिया के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ श्री जितेन्द्र वर्मा एवं सायबर प्रभारी विनय कुमार
पम्मार के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठित कर सर्वप्रथम दिनांक 19.03.2025 को थाना क्षेत्रअंतर्गत खाता धारक
1. पुष्पदीप भाटिया पिता उजागर सिंह भाटिया उम्र 24 वर्ष निवासी खण्डूपारा वार्ड नम्बर 12 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
2. मिहीर देवांगन पिता शेष नारायण देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड वार्ड नम्बर 01 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
3. खेमेन्द्र कुमार साहू पिता माखन लाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी लालबहादुर नगर चौकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव
04. योगेन्द्र यादव पिता भूपाल यादव उम्र 31 वर्ष निवासी बजरंग चौक डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,
जिन्होने जुर्म घटित करना स्वीकार किया, जिन्हे धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहाँ से आरोपीगणो को जेल दाखिल किया गया। आरोपीगणो के द्वारा किसके माध्यम से उक्त अकांउट को खुलवाया गया, किस माध्यम से उक्त बैंक खातो को सप्लाई किया गया है। जाँच की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे थाना डोंगरगढ़ से निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, सउनि विजय साहू, आरक्षक प्रयांश सिंह तथा सायबर सेल राजनांदगांव से निरीक्षक विनय कुमार, आरक्षक जोगेश राठौर, मनोज खूंटे, जीवन ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा है।