रेत माफियाओं द्वारा एनीकट की पानी रात्रि में खोलने का मामला

राजनांदगांव जिला डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम मुड़पार में एनीकट वाल को चुपके से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खोलकर पानी बहाने की शिकायत डोंगरगढ़ जल संसाधन अनुविभागी कार्यालय को प्राप्त हुआ । जिसके जांच में जल संसाधन अनुविभागीय अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचे । जहां पर रेत खनन माफियाओं द्वारा रेत से भरा माजदा वाहन क्रमांक सीजी 08 एल 3109 को रोकने बोलने पर तेज गति से भगाकर रेत कही और डंप कर दिया जिसे उक्त स्थान में सुपुर्द किया एवं रेत खनन में लिप्त दो ट्रेक्टर इंजन ट्रॉली सहित जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि मुड़पार नदी से रेत माफियाओं द्वारा लगातार तश्करी रेत का खनन किया जा रहा है। एनीकट का पानी सुखाकर रेत निकालने के इरादे से यह कम रेत माफियाओं द्वारा लगातार किया जा रहा है जिसकी शिकायत जल संसाधन विभाग को प्राप्त होने पर तत्काल जांच के लिए मौके पर पहुंचे और मौके में मिले वाहनों को जप्त किया ।
आज भी रेत माफियाओं में भय का माहौल दिखाई नहीं दे रहा है हौसला बुलंद हो गया है। एनीकट वाल खोलकर नदियों में भरे पानी को निकाल कर नदी को सुखा लेते हैं और भारी मात्रा में जमे रेत को अवैध रूप से खनन कर लाखों रुपए कमा रहे हैं जिससे शासन को खनिज की हानि एवं राजस्व नुकसान पहुंचा रहे हैं।