Uncategorized

प्रथम सम्मेलन जिला पंचायत राजनांदगांव में बोले – ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे शासन की योजनाओं का लाभ – अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव

राजनांदगांव 10 मार्च 2025। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के बाद आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रथम सम्मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित थी। प्रथम सम्मिलन में सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित सदस्यगणों का स्वागत किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया। जिला पंचायत की कार्यप्रणाली के संबंध में सदस्यगणों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण बारले, श्रीमती शीला सिन्हा, श्री अंगेश्वर देशमुख, श्रीमती देवकुमारी साहू, श्रीमती जागृति यदु, श्री महेन्द्र यादव, श्री प्रशांत कोडापे, श्रीमती अनिता मंडावी, श्रीमती बिरम मंडावी, श्री गोपाल सिंह भुआर्य उपथित थे।


अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि जिले के साढ़े 6 लाख जनता का विश्वास हम सब पर है। सभी मिलकर क्षेत्र का विकास कदम से कदम मिलाकर निरंतर करेंगे। सभी मिलजुलकर राजनांदगांव जिले के विकास के लिए बेहतर तरीके से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच की जिम्मेदारी होती है कि शासन की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति को मिल सके, इसे ध्यान में रखकर अच्छे से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसा कार्य करेंगे जिससे क्षेत्र के विकास के साथ राजनांदगांव जिले का विकास होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का हल सभी मिलकर करेंगे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिला पंचायत में 13 सदस्यों में से 9 सदस्य महिला है। सभी महिलाएं पुरूषों के सहयोग से आगे बढ़ रही है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की जनता को आश्वासन एवं विश्वास देकर हम यहां तक पहुंचे है। हम सभी अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबके साथ, सबके प्रयास और सबके विश्वास से मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। शासन की योजनाओं को अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुचा सकेंगे इसके लिए हम सभी प्रयासरत रहेंगे। सभी के सहयोग से क्षेत्र और जिले के विकास के लिए अच्छा कार्य करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन जिला पंचायत से होता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज, पंचायतीराज एवं स्थानीय स्वशासन की अवधारणा जिला पंचायत के रूप में परिलक्षित होती है। जिला पंचायत में परिचर्चा एवं वार्ता के माध्यम से अधिकारी एवं सदस्य समस्या का समाधान करते हैं। यह जिला पंचायत की अच्छी परम्परा रही है। धरातल पर जनसामान्य के लिए विकास कार्यों का क्रियान्वयन लोकतंत्र का सुन्दर उदाहरण है। जिला पंचायत हर ग्राम की आवाज है। यहां पर सभी लोग परिवार की तरह कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को सुपोषण, स्वच्छता, जल संरक्षण जैसे कार्यों के लिए जनसामान्य में व्यवहार परिवर्तन लाने की जरूरत है। जिससे सभी मिलकर राजनांदगांव जिले को एक मॉडल बना सके तथा एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत बहुमुखी, बहुआयामी, शासकीय कार्यालय है जहां ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया जाता है। केन्द्र तथा राज्य शासन की विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं का संचालन किया जाता है। जिला पंचायत के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण, समग्र विकास योजना, जिला पंचायत विकास निधि सहित विभिन्न आयामों में कार्य किया जाता है। जिसके मददेनजर जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों को कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर श्री रविन्द्र वैष्णव, श्री एमडी ठाकुर, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री देवेन्द्र कौशिक सहित जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!