प्रदेश सहित राष्ट्र के विकास में साहू समाज के योगदान सराहनीय – डॉ. रमन सिंह
सबको साथ लेकर चलने वाला समाज - दीपक बैज

जिला साहू संघ में आज जिला स्तरीय कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जी की जयंती के अवसर पर समाज का झंडा फहरा कर अपने उद्बोधन में पहले के और अब के छत्तीसगढ़ में जमीन आसमान का अंतर बताया। उन्होंने कहा कि पहले के छत्तीसगढ़ में पिछड़ापन था भुखमरी थी और पलायन था अब के छत्तीसगढ़ में पिछले 6 माह में 49000 करोड़ रुपए किसानों के खाते में गया है। हिंदुस्तान का 18% लोहा छत्तीसगढ़ दे रहा है, सीमेंट उत्पादन कर रहा है 18-20 प्रतिशत एल्युमिनियम पैदा कर रहा है। 30000 मेगावाट पावर जनरेशन छत्तीसगढ़ कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं 2048 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति होगी इधर हम कहते हैं 2047 आते-आते छत्तीसगढ़ तीन विकसित राज्यों में शुमार होगा बस हम छत्तीसगढ़िया का भाव रखकर परिश्रम करते रहें सेवा करते रहें ।
स्पीकर डॉ. सिंह ने इससे पहले साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त माता कर्मा की महिमा का बखान किया उन्होंने कहा कि उनकी भक्ति में इतनी शक्ति थी कि उन्होंने बालकृष्ण को बुला लिया आज साहू समाज प्रदेश सहित देश के सर्वांगीण विकास में महती भागीदारी निभा रहा है। उन्होंने अपने राजनीतिक अस्तित्व में भी साहू समाज का आशीर्वाद बताया कामना की कि छत्तीसगढ़ पर मां कर्मा का आशीर्वाद बना रहे।
खास मेहमान के रूप में आमंत्रित प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में साहू समाज की तारीफ डॉ. रमन सिंह से पूर्व ही कर ली थी उन्होंने कहा कि शिक्षा, एकता, व्यवसाय, कृषि, प्रशासनिक सहित अन्य क्षेत्र में साहू समाज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। समग्र तौर से देखा जाए तो सरगुजा से लेकर बस्तर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा तक आदिवासी क्षेत्रों में भी साहू समाज नेतृत्व कर रहा है । राजनीति में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस- भाजपा में साहू समाज की बराबर भागीदारी है साहू समाज अन्य समाज के लोगों के साथ भी चलते हुए प्रदेश के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पापमोचनी एकादशी पर जिला साहू संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कर्मा जयंती समारोह में समाज के हजारों लोग शामिल हुए । आज सर्वप्रथम मां कर्मा की आरती पूजा के बाद भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी का भोग लगाया गया फिर भंडारे के रूप में खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया। समारोह स्थल में खुमान साहू की छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक पार्टी ने गीत संगीत से सभी उपस्थितों का समां बांधा, संत शिरोमणि मां कर्मा जयंती के अवसर पर शहर में कलश शोभा यात्रा भी निकाली गई। आयोजित समारोह में पधारे आमंत्रित अतिथियों का विशेष सम्मान जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू एवं समस्त प्रकोष्ठों की ओर से किया गया। इस अवसर पर डॉ रमन के हाथों समाज की कई हस्तियों का सम्मान किया गया । राजनांदगांव के विधायक होने के नाते डॉ रमन सिंह ने आमंत्रित प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस के विधायकों में भोलाराम खुज्जी और दलेश्वर साहू डोंगरगांव तथा जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव भी आमंत्रित अतिथियों के रूप में मंचासीन रहे।