नेशनल लोक अदालत में 894 प्रकरण का निपटान

नेशनल लोक अदालत 08 मार्च 2025 को संपन्न हुआ नेशनल लोक अदालत में लगभग 894 प्रकरण से अधिक मामले निपटाए गए । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान, छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सावंत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशन में नेशनल लोक अदालत का 08 मार्च 2025 को वर्चुअल और भौतिक उपस्थिति मोड में आयोजन किया गया। इसमें सर्वोच्च न्यायालय से लेकर तहसील स्तर तक के न्यायालयों में लोक अदालत आयोजित की गयी। व्यवहार न्यायालय डोंगरगढ़ में न्यायालय में लंबित, राजस्व न्यायालय एवं प्री-लिटिगेशन के 2385 प्रकरणों को निराकरण के लिये चिन्हित किया गया है।
तालुका विधिक सेवा समिति डोंगरगढ़ अध्यक्ष माननीय श्री अनिष दुबे जी के नेतृव्व में लोक अदालत के आयोजन की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी थी। नेशनल लोक अदालत आयोजित करने के लिए कुल 09 खंडपीठों का गठन किया गया था। इस लोक अदालत में 894 मामलों का सफलतापूर्वक निपटान किया गया। निपटान राशि लगभग ₹15,49,095/-(अक्षरी-पंद्रह लाख उन्चास हज़ार पंचनबे ) थी।
उपरोक्त नेशनल लोक अदालत में आपराधिक राजीनामा योग्य मामले, मोटर वाहन दुर्घटना दावा से संबंधित मामले, धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित मामले अर्थात् चेक से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद के मामले, श्रम विवाद के मामले, बैंक ऋण वसूली वाद, रूपया वसूली वाद, विद्युत बिल एवं टेलीफोन बिल के मामले, भूमि अधिग्रहण से संबंधितमामले, राजस्व न्यायालय के मामले एवं अन्य राजीनामा योग्य वाद आदि से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में निराकृत हुए ।