मोतीपुर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को मिली स्वीकृति

राजनांदगांव में तुलसीपुर रोड से मोतीपुर जाने वाले मार्ग में रेलवे फाटक बंद होने की वजह से क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रही परेशानी और व्यापारी बंधुओं को व्यापार में हो रहे मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए मैनें माननीय केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से उक्त स्थान में अंडर ब्रिज बनाने के लिए लिखित आवेदन कर आग्रह किया था। इसके साथ ही कई बार स्थल का निरिक्षण और रेलवे अधिकारियों से इसके समाधान के लिए चर्चा भी की थी।
आप सभी से साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए आज मोतीपुर फाटक में अंडर ब्रिज बनाने के लिए माननीय केन्द्रीय रेल मंत्री जी द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री जी का पूरे राजनांदगांव की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ।