कलेक्टर संजय अग्रवाल की मनमानी नहीं चलेगी
क्रिकेट एसोसिएशन को जमीन दिलाने में आमादा शासन प्रशासन

राजनांदगांव – राजगामी संपदा की जमीन को अब शासन और प्रशासन मिलकर क्रिकेट एसोसिएशन को जमीन दिलाने के लिए पत्रकारों के साथ खिलवाड़ कर रही है ।
राजगामी संपदा में फिलहाल पदेन अध्यक्ष कोई नहीं है और शासन प्रशासन के पदेन अध्यक्ष के रूप में कलेक्टर मौजूद है राजनांदगांव जिले के जमीन से वंचित पत्रकार पिछले 3 वर्षों से संघर्षरत हैं जहां मुख्यमंत्री के आदेश पर जमीन दिलाने की बात चल रही है वहीं पर कलेक्टर पत्रकारों के साथ पदेन अध्यक्ष की दुहाई देते हुए कार्य को अविलंब करते हुए पत्रकारों को गुमराह कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर क्रिकेट एसोसिएशन के कागजात को पदेन अध्यक्ष के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं ।
क्रिकेट एसोसिएशन ने समाचार पत्र में तहसीलदार के माध्यम से जमीन संबंधी विज्ञापन जारी किया था जहां पर पत्रकार सरोकार मंच ने आपत्ति लगाई थी आपत्ति की सुनवाई किए बगैर तहसीलदार ने क्रिकेट एसोसिएशन को जमीन आवंटन की कार्यवाही को आगे बढ़ा दिया इसकी शिकायत जब पत्रकारों ने जिला राजनांदगांव कलेक्टर से की तब उन्होंने साफ शब्दों में कहा की राजधानी की जमीन है जहां पर मर्जी मेरी चलेगी अर्थात कहा जाए तो 3 वर्षों से संघर्ष रथ दो पत्रकार संगठन जिनकी समस्त कागजात कार्रवाई पूरी होने के बावजूद पदेन अध्यक्ष की गैर मौजूदगी के कारण लटका हुआ है वहीं पर कलेक्टर अब मुकरते करते हुए कहा क्रिकेट एसोसिएशन को जमीन दिलाने के लिए पूरी तैयारी करने के लिए तहसीलदार एसडीएम को आदेश दिया गया है । अर्थात साफ शब्दों में कहा जाए तो कलेक्टर किस तरह से राजनांदगांव के पत्रकारों को गुमराह करते हुए एक तरफा सुनोयोजीत ढंग से राजगामी संपदा की जमीन के अफरा तफरी करने में लगे हुए हैं । जबकि पत्रकार संगठन पत्रकार कॉलोनी बनाने के लिए शासन और प्रशासन कई बार अर्जी दे चुके हैं ।
राजगामी की जमीन लगभग 16 एकड़ मौजूद है जहां पर 10 एकड़ प्रेस क्लब को प्राप्त हो चुका है और वंचित पत्रकारों के लिए पत्रकार सरोकार मंच को दो एकड़ और विकली प्रेस परिषद को एक एकड़ देने के लिए समस्त कागजाई कागजी कार्यवाही पूर्ण होने के बावजूद किस तरह से पत्रकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि 40 से 50 पत्रकार और कतार पर लगे हुए हैं अर्थात इन 6 एकड़ में लगभग 70 से 80 पत्रकारों के लिए आवास का निर्माण हो सकता है वहीं पर कलेक्टर क्रिकेट एसोसिएशन को जमीन देने के लिए आमादा है इसके पीछे एक गहरी चाल है जहां पर कलेक्टर पत्रकारों को गुमराह करते हुए 2 साल तक कार्यवाही को विलंब किया और क्रिकेट एसोसिएशन के आवेदन को आगे कर श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं जो कि पत्रकारों के साथ छल है, पत्रकार चुप नहीं बैठेंगे अब आंदोलन की तैयारी की जा रही है ।
राजनांदगांव की समस्त पत्रकार संगठन, प्रेस क्लब राजनंदगांव, प्रेस रिपोर्टर क्लब राजनंदगांव इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब राजनंदगांव विकली प्रेस प्ररिसत राजनंदगांव, प्रेस एवं पोर्टल संगठन राजनंदगांव अन्य प्रेस संगठन से निवेदन है राजगामी की जमीन जहां पर 10 एकड़ पर प्रेस क्लब के द्वारा पत्रकारों को आवास दी गई है जहां पर शानदार नाली सड़क बिजली का करोड़ों रुपए से निर्माण किया जा रहा है वहीं पर लगभग 6 एकड़ जमीन शेष बची है जहां पर पत्रकार आवास के लिए लगातार मांग कर रहे हैं आज देखा जा रहा है कि राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल बची हुई 6 एकड़ जमीन को क्रिकेट एसोसिएशन को उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसके लिए हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि इस 6 एकड़ में वांछित पत्रकारों को जमीन दिलाने के लिए आप हमारा सहयोग करें ।
लाल टोपी राजू सोनी राजनांदगांव