फार्म हाउस में रखा था अवैध शराब मध्यप्रदेश निर्मित शराब को पकड़ी डोंगरगढ़ पुलिस
आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम अपने ग्राम करवारी से लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते स्थित फार्म हाउस में रखे थे अत्यधिक मात्रा में शराब डम्प

> आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम अपने ग्राम करवारी से लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते स्थित फार्म हाउस में रखे थे अत्यधिक मात्रा में शराब डम्प
> आरोपी के फार्म हाउस से कुल 3888 बल्क लीटर शराब किमती- 2732670/-रू0 को किया गया जप्त
> आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में आबकारी अधिनियम के कई मामले है दर्ज दिनांक- 29.03.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रोस्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू का फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्प्रदेश की शराब अवैध रूप से डंप कर रखा है एवं उसी शराब को शीशी में डालकर छ०ग० का लेबल व सील लगाकर पौवे के रूप में अवैध रूप से विक्रय करने की नियत से अपने फार्म हाउस में डंप कर रखा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, अति०पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम को सूचना से अवगत कराकर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा थाना डोंगरगढ़ से टीम तैयार कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सूचना तस्दीक हेतु टीम रवना किया गया।
गठित टीम द्वारा ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रोस्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू का फार्म हाउस में पंहूचकर रेड कार्यवाही किया जहां रोहित उर्फ सोनू नेताम के खेत में बने फार्म हाउस को चेक करने पर मकान अन्दर स्थित दोनों कमरे में भारी मात्रा में दारू की पेटी छल्ली रखा हुआ था एवं मकान के अन्दर तल घर भी बना हुआ है जहां बहुत सारे खाली शीशी जिसमें किसी प्रकार का कोई स्टीगर नहीं लगा था एवं गोवा विस्की का स्टिगर 180
एमएल वाली शीशी में लगाने वाली व एक बंडल सील का रोल रखा हुआ मिला जिसे देखकर प्रतीत होता है कि दीगर राज्य की शराब को लागकर खाली शीशी मे छ0ग0 का लेबल और सील लगाकर अवैध रूप से बेचने का काम किया जा रहा है। दोनों कमरे से शराब बहार निकालकर कर चेक करने पर,
1. म्रप्र का सील लगा हुआ 350 नग पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब प्रत्येक बोतल में 750 एमएल शराब भरी हुई, प्रत्येक पेटी मे 12 बॉटल कुल 4200 बाटल शराब, मात्रा 3150 बल्क लीटर शराब कीमती 2289000/- रू.
2. म्र0प्र0 का सील लगा हुआ है, की 14 नग पेटी बाम्बे स्पेशल व्हिस्की शराब प्रत्येक बोतल में 750 एमएल शराब भरी हुई, प्रत्येक पेटी मे 12 बॉटल कुल 168 बाटल शराब, मात्रा 126 बल्क लीटर शराब कीमती 68670/- रू.
3. व म्र०प्र० का सील लगा हुआ 48 नग पेटी गुलशन देशी मदिरा मसाला का पौवा प्लास्टिक, प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरी हुई, प्रत्येक पेटी मे 50 पौवा कुल 2400 पौवा शराब, मात्रा 432 बल्क लीटर शराब कीमती 240000/-रू.
4. म्र0प्र0 का सील लगा हुआ 20 नग पेटी, बाम्बे स्पेशल व्हिस्की शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरी हुई, प्रत्येक पेटी में 50 पौवा कुल 1000 पौवा शराब, मात्रा 180 बल्क लीटर शराब कीमती 135000/-रू, जुमला 3888 बल्क लीटर शराब कीमती 27,32670/-रू मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है।
आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू पिता रमेश नेताम निवासी थाना चौक डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0 फरार है। जिसके विरूद्ध धारा- 34(2), 59-क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर फरार आरोपी का पता तलाश की जा रही है। आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम आदतन आरोपी है आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ व अन्य थाना में आबकारी अधिनियम एवं अन्य धारा के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, प्र० आर० 100 राणा प्रसन्न, आर0 क्रमांक 1074 चितेश गात्रे, 1560 लक्ष्मीशंकर कंवर, 1907 कमल केंवट, 1414 चन्द्रकांत सोनी, 1828 अविलेश डीडी का विशेष योगदान रहा है।