एकल अभियान अंचल राजनांदगांव केन्द्र डोंगरगढ़, सेवावर्ती कार्यकर्ता का हुआ सम्मान कार्यक्रम

एकल विद्यालय के तहत आयोजित सेवावर्ती कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम 24 मार्च 2025 दिन सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़ में की गई। जिसमें प्रभाग एवं अंचल के मातृ शक्तियों द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वल कर हनुमान चालीसा के साथ आरंभ हुआ परम आदरणीय श्री असित चौधरी प्रभाग उपाध्यक्ष जी के विशेष आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई । उक्त अवसर पर श्रीमति अंजू अग्रवाल जी प्रभाग आरोग्य प्रभारी जी ने कार्यकर्ता सम्मान के संबंध में कहा कि एकल के सेवावर्ती कार्यकर्ता का सम्मान वर्ष में एक बार किया जाता है और हमारे सेवावर्ती सुदूर क्षेत्रों में जाकर पीढ़ा उठाकर सेवा का कार्य करते हैं इसका सम्मान अगले वर्ष स्थानीय समितियों के माध्यम से किया जाना चाहिए कहते हुए सबको प्रेरित किया।
प्रभाग – P 2 प्रभाग अभियान प्रमुख श्री रंजीत स्वाई जी ने एकल का परिचय देते हुए कहा कि एकल विद्यालय भारत को पुनः वैभव के शिखर की ओर ले जाने के लिए अग्रसर है प्राथमिक शिक्षा आरोग्य शिक्षण जागरण शिक्षा ग्राम विकास एवं संस्कार पांच विषयों के माध्यम से भारत की खोये हुए वैभव एवं ज्ञान को पुनः जागृत करने का भागीरथी प्रयास कर रहा है।
प्रभाग महिला प्रभारी श्रीमति नीना सिंह जी अपने आशीर्वचन में कहा की कार्यकर्ता सम्मान के साथ साथ प्रत्येक अंचल कार्यकर्ता का अंचल में केयर टेकर मां बनाना है और स्नेह के साथ सुख दुख में सहयोग एवं बाते करते रहना है और आगे योजना बनाकर महिला सीमित SSP मां कि प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से बताए। इस कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानीय रमन डोंगरे जी नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा एकल अभियान के पुनीत कार्य में हमारा योगदान सदैव एकल विद्यालय के साथ खड़ा रहेगा कहते हुए सभी को मार्गदर्शन किए।
इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री हरीश गांधी जी संभाग रथ योजना प्रभारी श्री माओजी भाई पटेल संभाग संरक्षक
श्री विश्वनाथ यादव जी (अंचल संरक्षक राजनांदगांव), श्री विनित यादव जी (अंचल अध्यक्ष अंचल राजनांदगांव), श्री जागेश्वर निषाद जी (अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रभारी), श्रीमति वैशाली देशकर, श्रीमति अंचला ठाकुर जी (अंचल महिला समिति सचिव), श्रीमति सविता दडगड (आरोग्य प्रभारी), श्रीमति लक्ष्मी यादव जी सदस्य श्री अमनबृज नामदेव जी (अंचल युवा प्रभारी), श्री उमेश हथेल जी ( सचिव), श्री ओमप्रकाश साकरे जी (सक्रिय सदस्य), श्री राजेश दम्मानी जी (संच अध्यक्ष), स्वामी विद्यानंद सरस्वती (संरक्षक), श्री रमेश यादव (संच सचिव) एवं बंगाल, ,असम, छत्तीसगढ़ संभाग के वरिष्ट कार्यकर्ताओं का भी उपस्थिति रही अंचल राजनांदगांव के सेवावर्ती एवं समस्त संच प्रमुख संच व्यास की उपस्थित रही। जिसका भव्य सम्मान हुआ।
अंचल के अध्यक्ष श्री विनित यादव जी ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की समापन प्रशिक्षण प्रमुख धनराज मंडावी जी के सुभकामना मंत्र के साथ समापन किया गया।