Uncategorized

भक्त माता कर्मा जयंती की व्यापक तैयारियां, 25 मार्च को भव्यता से होगा जयंती समारोह, जिला साहू संघ की बैठक संपन्न

 

जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा जिला साहू सदन बसंतपुर में 18 मार्च दिन मंगलवार को बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी 25 मार्च 2025 दिन मंगलवार को साहू सदन में भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और बैठक में संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।

जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि आगामी 25 मार्च 2025 को जिला स्तरीय कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर है। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 08:00 बजे – माँ कर्मा मंदिर में आरती पश्चात् मां कर्मा झाँकी -के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा, प्रातः 11:00 बजे-सांस्कृतिक कार्यक्रम, दोप. 01:00 बजे- माँ कर्मा की सामूहिक पूजा एवं ध्वजारोहण, दोप. 01:30 बजे-समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह, दोप. 02:00 बजे-आमंत्रित अतिथियों स्वागत एवं संबोधन, संध्या 03:00 बजे-खिचड़ी प्रसादी (भोजन) आदि शामिल है।

कार्यक्रम के सम्मानित अतिथिगण में मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह जी (विधान सभा अध्यक्ष छ.ग. शासन एवं विधायक राजनांदगांव), प्रमुख अतिथि श्री दीपक बैज (छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, रायपुर), अध्यक्षता श्री ताम्रध्वज साहू (पूर्व गृहमंत्री छ.ग. शासन एवं पूर्व अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर), आमंत्रित विशिष्ट अतिथिगण श्री भोलाराम साहू विधायक खुज्जी, श्री मधुसूदन यादव महापौर-नगर निगम राजनांदगांव, श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, श्रीमती छन्नी साहू पूर्व विधायक खुज्जी, श्री खेदू राम साहू पूर्व विधायक डोंगरगांव, श्रीमती किरण साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, श्रीमती गीता घासी साहू पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, श्री कोमल सिंह राजूपत जिला अध्यक्ष भाजपा राजनांदगांव, श्री कुलबीर छाबड़ा शहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, श्री पदम सिंह कोठारी समाज सेवी राजनांदगांव, श्री प्रमोद साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर, श्री लखनलाल साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ रायपुर, श्रीमती अंजनी साहू जिला प्रभारी प्रदेश साहू संघ रायपुर, टिलेश्वर साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ खैरागढ़, नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, श्री युवराज ढीड़हेर अध्यक्ष जिला सतनामी समाज राजनांदगांव, पूर्व अध्यक्ष जिला साहू संघ के डॉ. नीरेन्द्र साहू, श्री कमलकिशोर साहू, श्री मोतीलाल साहू, श्री हुमन साहू, श्री बिसेसर दास साहू आदि शामिल रहेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू के साथ, नीलमणी साहू महामंत्री, नोवल साहू कोषाध्यक्ष, नगर साहू संघ के अध्यक्ष कुलेश्वर दास साहू, डॉ. कुलेश्वर साहू सचिव, टुकेश्वर साहू कोषाध्यक्ष, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष श्रीमती अंजू दिनेश साहू, शिवकुमार साहू सचिव, तुलादास साहू कोषाध्यक्ष, मदन साहू, ओम प्रकाश साहू, उपा साहू रिवागहन, लता साहू धनगाँव, पूर्णिमा साहू सुन्दरा, अनिता साहू मोतीपुर, मंजू रानी मोतीपुर, अंजु साहू भाठागाँव, सोभा साहू राजनांदगांव, केशरी साहू पनेका, मोतिम साहू चिखली, जमुना साहू ढाबा, सुमन साहू पेंड्री, ललिता साहू गठुला, विभासाहू रातापायली, महेश साहू भवरमरा सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!