आतिशबाजी के साथ संस्कारधानी में निकाली गई भक्त कर्मा माता जी की भव्य 350 कलश शोभायात्रा

राजनांदगांव। जिला साहू संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कर्मा जयंती महोत्सव के शुभ अवसर शहर में भक्ति भाव से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।प्रारंभ में साहू सदन में स्थित भक्त माता कर्मा जी के मंदिर में जिलाध्यक्ष भागवत साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू, उपाध्यक्ष शैलेंद्र साहू, महामंत्री नीलमणि साहू, कोषाध्यक्ष नोबल साहू, नगर साहू संघ के अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष अंजु साहू सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजक के मौजूदगी में कर्मा माता जी की पूजा – अर्चना व आरती कर कलश शोभायात्रा निकाली गई तो वहीं नयनाभिराम आकर्षण कर्मा माता जी की झांकी सजाई गई थी जो लोगों का बेहद खूबसूरत आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। कलश शोभायात्रा का आरंभ जिला साहू संघ के साहू सदन बसंतपुर से इंदिरा नगर चौक से नंदई चौक, कुआं चौक पुराना गंज चौक, भारत माता चौक, आजाद चौक -मानव मंदिर से गांधी चौक होते हुए गौरव पथ मार्ग से होते हुए वापस जिला साहू सदन में समाप्त हुई। इस दौरान शोभायात्रा मेंं माता कर्मा माता जी की जयघोष से संस्कारधानी गुंजायमान हो रही थी।कलश शोभायात्रा यात्रा के दौरान सामाजिक बंधुओं के द्वारा ठंडा पेय पदार्थ एवं फलों की शानदार व्यवस्था रखी गई थी। उक्त जानकारी जिला साहू संघ के महामंत्री नीलमणि साहू ने दी।