Uncategorized

26 मार्च को ग्रामीण स्तरीय भक्त माता कर्मा जंयती/सम्मान समारोह आयोजित ग्राम -पेंडरी में

राजनांदगांव जिला राजनांदगांव संस्कार धानी अंतर्गत सुकूलदैहान समीपस्थ ग्राम पेंडरी में आगामी दिनांक 26 मार्च को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण स्तरीय संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जंयती एवं सम्मान समारोह का आयोजन एतिहासिक सदगुरु कबीर मंदिर आश्रम प्रांगण में रखा गया है। यह कि भक्ति मति माता संत शिरोमणि कर्मा जंयती 1008वां वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। माता कर्मा के जन्म दिन चैत्र मास कृष्ण पक्ष पापमोचनी एकादशी संवत् 1073 सन् 1017ई0को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है।परम वंदनीय आराध्य साध्वी भक्ति संत शिरोमणि मां कर्मा देश विदेश में आवासित करोड़ों करोड़ों सर्व तेली समाज की आराध्य देवी कर्मा दाई की गाथा जन जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षों से अंकित चलीं आ रही है। इतिहास के पन्नों पर उनकी पावन गाथा तथा उनके संबंधित लोकगीत किंवदंतियां और आख्यान इस बात के प्रमाण है कि मां कर्मा माता कोई काल्पनिक पात्र नहीं हैं।

मां कर्मा माता के जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी नगर के प्रसिद्ध तेल व्यापारी श्री रामशाह साहू जी के घर में हुआ था। दिल्ली -मुंबई रेल मार्ग पर झांसी नगर रेलवे जंक्शन जो वीरांगना गौरव महारानी लक्ष्मीबाई का कार्यक्षेत्र रहा है इस झांसी नगर में भारी संख्या में प्रतिष्ठित राठौर साहू समाज परिवार निवास करते हैं जो कि विभिन्न व्यावसाय में अग्रणी हैं। मां कर्मा माता बाथरी वंश की थी। श्री रामशाह साहू की बेटी कर्मा दाईं से साहू वंश और छोटी बेटी धर्मा बाई से राठौर दोनो तैलिक वंशशीय के वैश्य समाज है।

कार्यक्रम प्रातः सुबह समय 9.00बजे से शोभायात्रा गली भ्रमण, तत्पश्चात सुबह 11.00बजे से मां कर्मा माता जी के सामूहिक पूजा आरती, खिचड़ी भोग प्रसादी,दोपहर 1.00बजे से आतिथयों कीस्वागत सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा इस पावन शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि –मान श्रीमती लता अजय सिन्हा जी अध्यक्ष, जनपद पंचायत डोंगरगढ़, अध्यक्षता –श्री प्यारा दास साहू जी अध्यक्ष मंडल साहू समाज सहसपुर जारवाही, विशिष्ट अतिथि –मान श्री महेंद्र यादव जी सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07राजनांदगांव,मान श्री भोज राम पडौटी सरपंच ग्राम पंचायत पेंडरी, श्री मदनमोहन साहू जी संरक्षक पर न्याय प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ डोंगरगढ़, श्री नेतराम साहू जी उपाध्यक्ष, तहसील साहू संघ डोंगरगढ़, श्री योगदास साहू जी सलाहकार, तहसील साहू संघ डोंगरगढ़, श्री धर्मदास साहू जी संरक्षक मंडल साहू समाज सहसपुर जारवाही, श्री भूषण साहू जी सचिव मंडल साहू समाज सहसपुर जारवाही, श्री थानूराम साहू जी उपाध्यक्ष मंडल साहू समाज सहसपुर जारवाही, श्री रतन साहू जी कोषाध्यक्ष मंडल साहू समाज सहसपुर जारवाही,श्री हरगुण साहू जी संरक्षक मंडल साहू समाज सहसपुर जारवाही, श्रीमती सिन्हा जी उपसरपंच,श्री मिथलेश सिन्हा जी, पूर्व उपसरपंच ग्राम पंचायत पेंडरी एवं समस्त पंचगण पंचायत पदाधिकारी गण। इस आयोजन के प्रमुख आयोजन मंडल ग्रामीण साहू समाज पेंडरी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार साहू जी, सचिव श्री बालक दास साहू, श्री नारायण साहू जी, श्री तामेश्वर साहू जी कोषाध्यक्ष, श्री रेखा कांत साहू जी, श्री नरेन्द्र साहू जी जैसे अनेकों गणमान्य समाजिक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा तन मन धन से लगें हुए हैं।

यह जानकारी श्री दुर्गश कुमार साहू जी कार्यालय प्रभारी द्वारा दी गई है। मोबाइल नंबर -73895-19188

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!