Uncategorized

23 मार्च, उल्लास महापरीक्षा पर प्रशिक्षण, सीईआरटी में राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान की तैयारी को लेकर एक दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एससीईआरटी डायरेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा (भा. प्र. से.) के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन एडिशनल डायरेक्टर जे. पी. रथ, प्रशांत कुमार पांडेय एडिशनल व नोडल अधिकारी उल्लास, एसएलएमए , दिनेश कुमार टांक एसएलएमए, असिस्टेंट डायरेक्टर ( पी. एंड एफ.) एसएलएमए व डेकेश्वर वर्मा इंचार्ज एससीएल ने सरस्वती माता की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के डीपीओ, रिसोर्स पर्सन व टेक्निकल रिसोर्स पर्सन को शामिल कराकर महापरीक्षा अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई। धमतरी जिले से डीपीओ खेमेन्द्र कुमार साहू, डाइट नगरी से डी. के.साहू, रिसोर्स पर्सन प्रीति शांडिल्य, टेक्निशियन नारायण सिन्हा सम्मिलित हुए।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में स्वयं सेवी शिक्षकों के द्वारा शिक्षार्थियों की कक्षा का संचालन लगातार किया जा रहा है जिनका राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा ( एफएलएनएटी ) का आयोजन 23 मार्च को किया जाना है जिसकी संपूर्ण तैयारी के लिए एससीईआरटी में प्रत्येक जिले के डीपीओ व रिसोर्स पर्सन की एक दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। एडिशनल डायरेक्टर जे. पी. रथ ने असाक्षरों से संबंधित एक गाँव का वास्तविक उदाहरण देते हुए उल्लास कार्यक्रम के बारे में बताया और कहा की यह कार्यक्रम कई व्यक्तियों के जीवन को बदल दिए हैं। इस कार्यक्रम से जुड़े अनेक व्यक्ति सांसद, विधायक, अध्यक्ष एवं मंत्री है। प्रशांत कुमार पांडेय एडिशनल व नोडल ऑफिसर उल्लास, एसएलएमए ने बताया की उल्लास के प्रवेशिका में सात अध्याय है जिसको स्वयं सेवी शिक्षकों के द्वारा 200 घंटे शिक्षार्थियों की कक्षा का संचालन किया गया जिसका अब राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान के तहत आंकलन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह आंकलन परीक्षा कार्यक्रम साल में दो बार 23 मार्च व सितंबर 2025 में आयोजित की जाएगी साथ ही उल्लास के संरचना सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। आगे अश्वनी कुमार जॉइंट डायरेक्टर, एनआईसी दिल्ली ने शिक्षार्थियों का मूल्यांकन, पंजीयन व स्वयं सेवी शिक्षकों की जानकारी सहित महत्वपूर्ण जानकारी को बारीकी से बताया गया जिसे समस्त जिले के प्रतिभागियों ने जाना व उसी आधार पर अपने जिला में जाकर राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान का सफल संचालन करेंगे। आगे दिनेश कुमार टांक एसएलएमए, असिस्टेंट डायरेक्टर ( पी. एंड एफ.) एसएलएमए ने महापरीक्षा की तैयारी हेतु वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी ताकि यह आंकलन परीक्षा पूरी व्यवस्था के साथ सफल संचालन हो सके। अंत में एडिशनल डायरेक्टर जे. पी. रथ ने शिक्षार्थियों के आंकलन परीक्षा के सफल संचालन करने व सतत मॉनिटरिंग करने कहा व सफलता की शुभकामना दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!