Uncategorized
विकास किया था-विकास करेंगे, जन-जन का सम्मान करेंगे : मधुसूदन यादव

7 फरवरी की संध्या भाजपा से महापौर के अधिकृत प्रत्याशी मधुसूदन यादव जी का जनसंपर्क हेतु रेवाडीह वार्ड न.21 में आगमन हुआ। जहाँ उन्होंने उपस्थित आमजनों को संबोधित करते हुए कहा की बात शहर की हो या वार्ड की हमने विकास किया है और हम ही विकास करेंगे जन-जन का सम्मन करेंगे ।
इतना कहकर उपस्थित वार्डवाशियों से आगामी 11 फ़रवरी को पार्षद प्रत्याशी श्रीमती बीना ध्रुव जी को व स्वयं को महापौर हेतु कमल का बटन दबाकर प्रचंड मतों विजय बनाने का आग्रह किया। उक्त अवसर पर समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,कार्यकर्ता साथी व देवतुल्य वार्डवाशी उपस्थित रहें!