महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन दिलीप षड़ंगी ने बांधा समां

डोंगरगढ़। श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व महोत्सव के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन व जस गीत गायक दिलीप षडंगी ने ऐसा समा बांधा कि कार्यक्रम स्थल में मौजूद हजारों श्रोता प्रारंभ से अंत तक डटे रहे। गायक दिलीप षडंगी ने अपने प्रसिद्ध भजनों कोरी कोरी नरियल चढ़े, आमापान के पत्री, झूपत झूपत आये, पाताल चटनी, चंदवा बैगा, जप हर हर महादेवा सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष द्वय अनिल गट्टानी व संजय श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्रा मंत्री महेंद्र परिहार सहमंत्री बबलू शांडिल्य पूर्व अध्यक्ष पिताम्बर स्वामी ट्रस्टी गण प्रकाश बिंदल संजीव गोमास्ता विशेष आमंत्रित सदस्य अजय ठाकुर ने चुनरी भेंट कर गायक दिलीप षडंगी का स्वागत किया।
ज्ञात हो वर्तमान ट्रस्ट मंडल द्वारा विगत वर्ष ही तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व महोत्सव आरम्भ किया गया है । महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम को डोंगरगढ़ शहर एवं ग्रामीण अंचलों के नागरिकों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक विवेक शर्मा दूसरे दिन सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज़ अख्तर और अंतिम दिन दिलीप षडंगी ने अपनी प्रस्तुति दिया।
श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा इस आयोजन के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर जिलाधीश जिला पुलिस अधीक्षक एसडीएम एसडीओपी थाना प्रभारी एवं सहयोगी पुलिस कर्मियों पीडब्लूडी नगरपालिका परिषद समस्त शासकीय विभागों व नागरिक गणों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया है। साथ ही भविष्य में जन अपेक्षाओं के अनुरूप ऐसे ही धार्मिक आयोजन निरंतर कराये जाने का आश्वासन भी दिया गया है।