Uncategorized

12 फरवरी मांघी पूर्णिमा को ग्राम -पेंडरी में एक दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग एवं सात्विक आनंदी चौंका आरती

राजनांदगांव जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ विकास खंड अंतर्गत सुकूलदैहान समीपस्थ ग्राम पेंडरी के एतिहासिक सदगुरु कबीर मंदिर/ आश्रम में दिनांक 12 फरवरी 2025दिन बुधवार मांघी पूर्णिमा को सदगुरु कबीर साहेब एवं भक्ति मति रामबती माता जी के मूर्ति प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर सदगुरु कबीर सत्संग एवं सात्विक आनंदी चौंका आरती पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। इस पावन शुभ अवसर पर परम पूज्य धर्माधिकारी श्री सत्येंद्र शास्त्री साहेब जी प्राचीन कबीर मठ नादिया डोंगरगांव जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ से अपने संत मंडली के साथ पधारेंगे। ज्ञात हो कि ग्राम पेंडरी में विगत एक वर्ष पूर्व देश -विदेश एवं भारत के अनेकों प्रांतों से पहुंचे हुए संत महात्माओं की गरिमा मयी उपस्तिथि पर सदगुरु कबीर साहेब एवं भक्ति मति रामबती माता जी के मूर्ति प्रतिष्ठा बड़े ही धूमधाम से विधि विधान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ था।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी प्रथम वर्षगांठ पर एक दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग एवं सात्विक आनंदी चौंका आरती पूजन, प्रसादी वितरण किया जाएगा। ग्राम -पेंडरी त्याग वैराग्य तपोनिषठ पंथ श्री हजूर 1008हजूर अर्धनाम साहेब कबीर पंथाचार्य, कबीर धर्म स्थान खरसिया एवं सदगुरु कबीर प्राकट्य धाम लहरतारा वाराणसी उत्तरप्रदेश के पावन जन्म भूमि स्थली है। जहां पर हमेशा बहुतायत रूप से कबीर पंथ अनुवायी संत महंत एवं भक्त हंसजनों देश विदेश एवं भारत के अनेकों प्रांतों से पावन जन्म भूमि पर मत्था टेंककर दर्शन लाभ करते हैं।पंथ श्री हजूर साहेब जी के जन्मदात्री भक्ति मति रामबती माता जी के मूर्ति एवं एतिहासिक मंदिर को अमेरिका निवासी भक्ति मति माता सुशीला बेन द्वारा निर्मित कराया गया है। इन्हीं के साथ ही सदगुरु कबीर आश्रम पर प्रतिष्ठित विशाल और शोभायमान सदगुरु कबीर साहेब जी के दिव्य मूर्ति को ग्राम -पेंडरी निवासी भक्त श्री सतलोक वासी श्री फिरंता दास एवं उनके धर्म पत्नी श्रीमती कुंदिया माता जी के शुभ संकल्प से श्री फलेश कुमार एवं उनके अनुज भ्राताश्री गंगा प्रसाद साहू जी द्वारा भेंट कर प्रतिष्ठित किया गया है। ऐसे दानवीर श्री फलेश कुमार साहू जी जो कि सदगुरु कबीर सत्संग सेवायोग आश्रम समिति के अध्यक्ष हैं। और कबीर आश्रम के मंहत श्री सेवादास साहेब जी द्वारा एक एकड़ भूमि दान पूर्व में किया गया है।इन सभी दानवीर परिवारों को मांघी पूर्णिमा मूर्ति प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ के पावन पर्व सात्विक आनंदी चौंका आरती में विशेष सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आश्रम के सहप्रबंधक श्री डेहर लाल सिंन्हा एवं श्री भागीरथी साहू जी और भगत परिवार तन मन धन से लगें हुए हैं। आयोजन के विशेष सहयोगी श्री कौशल साहू, गोरख दास, मुरारी दास,निरंजन साहू, धर्मदास साहू, खेमचंद साहू, परमानन्द साहू, गुलाब साहू, श्री मानिक दास साहू ,टीकम साहू ,तेजेस्वर दास ऊर्फ मुन्ना साहू, श्रीमती कुंती साहू, श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती जंत्री साहू, भागवत साहू, जैसे अनेकों सेवाधारी तन मन धन से आयोजन की तैयारी में लगें हुए हैं।यह जानकारी सदगुरु कबीर आश्रम पेंडरी के प्रबंधक श्री योगदास साहू जी ने दी है। मोबाइल नंबर -99261-59067

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!