Uncategorized

शिवपुराण कथा स्थल हालेकोसा पहुँचने मार्ग प्रस्तावित, भक्तगण न हो प्रभावित

आम जनता के आवागमन हेतु, ट्रैफिक एडवायजरी

Halekosa Map2

ऊपर दिए हालेकोसा मैप2 पर क्लिक करें…

दिनांक 04.01.2025 से 10.01.2025 तक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी (सिहोर वाले) का कार्यक्रम हालेकोसा थाना छुरिया जिला राजनांदगांव प्रस्तावित है। आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सुगम यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (समय सुबह 06.00 बजे से रात्रि 20.00 बजे तक के लिये) जारी किया गया है। जो निम्नानुसार है-
ऽ रायपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु राजनांदगांव से 40 कि.मी. की दूरी पर नेशनल हाईवे में स्थित चिचोला, चिचोला से बाये दिशा में 06 किमी की दूरी पर छुरिया मार्ग में हालेकोसा मोड़ एवं मोड़ से 2.5 किमी दूरी तय कर ग्राम हालेकोसा कथा स्थल पहुंच सकते है।
ऽ नागपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु ग्राम बागनदी से नेशनल हाईवे होते चिचोला पहुंचकर, चिचोला से दाहिने दिशा में 06 किमी की दूरी पर छुरिया मार्ग में हालेकोसा मोड़ एवं मोड़ से 2.5 किमी दूरी तय कर ग्राम हालेकोसा कथा स्थल पहुंच सकते है।
ऽ मोहला, मानपुर एवं डोंगरगांव की ओर से आने वाले श्रद्धालु कुमरदा होते बरेठटोला से कथा स्थल हालेकोसा पहुंच सकते है।

ऽ खैरागढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालु राजनांदगांव होते हुए नेशनल हाईवे मार्ग से चिचोला एवं चिचोला से बाये होकर हालेकोसा कथा स्थल पहुंच सकते है।
ऽ बालोद की ओर से आने वाले श्रद्धालु राजनांदगांव होते हुए नेशनल हाईवे मार्ग से चिचोला एवं चिचोला से बाये होकर हालेकोसा कथा स्थल पहुंच सकते है।
ऽ रायपुर, नागपुर खैरागढ़ एवं बालोद की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन डुमरडीह चक पार्किंग नं. 01, 02 एवं नंदनी गौशाला पार्किंग नं. 03 में वाहनों की पार्किंग होगी ।
ऽ मोहला मानपुर एवं डोंगरगांव की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग, पार्किंग नं. 07 में होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!