शास कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय में आयोजित पीएम श्री शिविर मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

माननीय अध्यक्ष महोदया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुशार एवं तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्षता में दिनांक 11.01.25 दिन शनिवार को शास कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय में आयोजित पीएम श्री शिविर मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर की अध्यक्षता जिला एवम् अपर सत्र न्यायाधीश श्री अनिष दुबे जी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री शैलेश कुमार वशिष्ठ जी के द्वारा किया गया । उनके द्वारा छात्राओं को विस्तारपूर्वक बालको का लैंगिग अपराधो से सरंक्षण अधिनियम पोक्सो कानून के बारे में,मोटरयान दुर्घटना , महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों से, साइबर सुरक्षा की विस्तृत जानकारी, लैगिंग संवेदनशीलता , कानूनी रूप से महिलाओं के लिए विधिक सहायता , घरेलू हिंसा, बाल संप्रेषण गृह तथा पोक्सो से पीड़िता को पीड़ित क्षतिपूर्ति, भरण पोषण अधिनियम धारा 125 आदि अन्य विषयों पर सरल एवं सहज भाषा में जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया ताकि भविष्य में कोई भी छात्रा किसी व्यक्ति पर निर्भर नहीं होना पड़े। मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा बताया गया कि देश की न्यायपालिका सर्वोच्च हैं इसके समक्ष कोई व्यक्ति कितना ही ताकतवर कोई ना हो न्यायलाय के समक्ष उस व्यक्ति को माथा टेकना पड़ता है। महोदय जी द्वारा बताया गया कि न्यायपालिका के नियमों का पालन करे और उलंघन करने वाले को सजा दिलाए । इसके अलावा लोक अदालत और नालसा विधिक सेवा हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में पैरालीगल वॉलिंटियर अशोक कुमार पाण्डेय एवं पवन कुमार उपस्थित रहे।