Uncategorized
राजनांदगांव स्वर्णकार संघ राजनांदगांव डॉ राजू मोहबे अध्यक्ष एवं राजू सोनी सचिव बने
शितला मंदिर मोती नेहरू पार्क में बैठक आयोजित

राजनांदगांव -जिला स्वर्णकार संघ की एक बैठक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के चयन हेतु रखी गई। बैठक समस्त स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं पदाधिकारी का चयन किया गया । जिसमें डॉ राजू मोहबे को राजनांदगांव जिला स्वर्णकार संघ का अध्यक्ष चुना गया। वही उपाध्यक्ष के नरेश सोनी एवं ईश्वर सोनी तथा सचिव पद पर राजू सोनी, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, सहसचिव विवेक रंजन सोनी संरक्षण पद के लिए नारायण प्रसाद सोनी,बी आर सोनी, राकेश कन्नौजे,शंकर लाल नागवंशी, कानूनी सलाहकार नारायण प्रसाद कन्नोजे को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर राजनांदगांव जिला स्वर्णकार संघ बारेलाल सोनी, महेश सोनी, सूरेन्द सोनी, अनिल नागवंशी,, दिलीप सोनी, ऐश्वर्य सोनी, सुर्यकांत चौधरी, प्रमुख रूप से उपस्थित थे