Uncategorized

प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ ने आज राजनांदगांव प्रमुख कार्यालय में पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी श्रद्धांजलि

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या बिजापुर में कर दी गई, लाश एक ठेकेदार के परिसर स्थित सैप्टिक टैंक से मिली। बीजापुर के पत्रकार श्री मुकेश चंद्राकर की मृत्यु पर पत्रकार जगत के लिए अत्यंत दुःखद खबर है. नक्सल प्रभावित बस्तर में निष्पक्ष, बेबाक और आक्रमक रिपोर्टिंग के लिए चर्चित हमारे साथी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है. मुकेश दो दिनों से लापता था, उसकी लाश एक ठेकेदार के परिसर स्थित सैप्टिक टैंक से मिली है. कुछ दिनों पहले उसे धमकी मिली थी.

प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ की ओर से मुकेश भाई को विन्रम श्रद्धांजलि. हंम इस घटना की कड़ी निंदा भी करते हैं। साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,विजय शर्मा सरकार से यह उम्मीद करतें हूँ कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाएगी बीजापुर के पत्रकार श्री मुकेश चंद्राकर की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रेस रिपोर्टर कल्ब छत्तीसगढ़,के सभी पदाधिकारि एवं सदस्यों द्वारा आज मुकेश चन्द्राकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष राजू सोनी, प्रदेश सचिव संजय कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश चौथवानी,प्रदेश मिडिया प्रभारी तुलसी गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री शशिकांत देवांगन,जिला अध्यक्ष सौरभ ताम्रकार, उपाध्यक्ष घनश्याम सारथी, जिला सचिव कामेश्वर साहू,कोषाध्यक्ष जयेश सोनी, डोंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन सिन्हा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष जितेंद्र बाघमारे, ब्लॉक सचिव रोशन पटेल ,शेखर दुबे एवं क्लब के सभी साथीगण उपस्थित रहे।

प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजू सोनी ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा । अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के सोमवार को मुख्यमंत्री और कलेक्टर के ज्ञापन सौंपा जाएगा हमने दिए हैं। ताकि पत्रकार सुरक्षा कानून और बिजापुर जघन्य कृत्य पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!