पांच करोड़ रुपये की लागत से राजिम माता की कांस्य प्रतिमा होगी स्थापित मुख्यमंत्री
*भागवत साहू के नेतृत्व में राजिम जयंती महोत्सव में शामिल हुए जिला साहू संघ के पदाधिकारी

आज राजिम में वृहद राज्य स्तरीय संत शिरोमणी भक्त राजिम माता जी की जयंती समारोह राजिम धर्म नगरी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आतिथ्य एवं केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डीप्टी सीएम अरूण साव, ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गरिमामय उपास्थिति में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान छत्तीसगढ़ साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समाज की मांग पर नदी के तट पर भक्त शिरोमणी राजिम माता जी की भव्य कांस्य प्रतिमा स्थापित करने पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस आश्य की घोषणा से कार्यक्रम स्थल राजिम माता जय -राजिम माता जय – जय, साहू समाज की जय गुंजायमान हो गया और मुख्यमंत्री के उक्त घोषणा से सामाजिक जन एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर सभी समाजिक जनों माता राजिम जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस गरिमामय समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में दिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्ति सर्वश्री भागवत साहू, रेल्वे सुरक्षा बल में कार्यरत श्रीमती तरुणा साहू, पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार अंकालू साहू दैनिक सुबह का प्रहरी ब्यूरो चीफ एवं वरिष्ठ पत्रकार दीपक साहू ब्यूरो चीफ पहट को सूबे के मुखिया विष्णु देव साय के करकमलों से प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री भागवत साहू, नीलमणी साहू महामंत्री जिला साहू संघ, नोबल साहू कोषाध्यक्ष , जिला साहू संघ,तुलदास साहू, श्रीमती मुनेश्वरी साहू, मोतिम साहू, केसरी साहू ,शोभा साहू ,अहिल्या साहू, लीना साहू ,गिरजा साहू ,चंद्रप्रभा साहू ,विजय साहू, प्रीतम दास साहू ,श्यामा चरण साहू ,जगमोहन साहू ,गुलशन बघेल,लता साहू अनुराधा साहू,तिमला साहू, केशरी साहू ,सुमन खिलेश्वरी साहू ,छाया साहू ,अंजू साहू सहित जिला साहू संघ मीडिया प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पत्रकार अंकालू साहू की विशेष रूप से उपास्थि रही।उक्ताशय की जानकारी जिला साहू संघ के महामंत्री नीलमणी साहू ने दी।