नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के समक्ष 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुरक्षा बलों के नक्सलियो खिलाफ लगातार कार्यवाही से नक्सलियों में भय का माहौल

नारायणपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर और नक्सलियो की खोखली विचार धारा से तंग आकर 6 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।जिले में सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा लाल आंतक पर कढ़ा प्रहार किया जा रहा है। नक्सलियो के खिलाफ सुरक्षा बलों के जवानों की कार्यवाही से नक्सलियों में भय का माहौल देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से आबुझमाड़ क्षेत्र में बड़े नक्सलि कैडरों की मौत के बाद कई बढ़े कैडरों के नक्सलियो ने आत्मसमर्पण किया है। इसे देखकर ग्रामीण स्तर के जनताना सरकार और मिलिशिया के रूप में कार्य करने वाले नेलनार एरिया कमेटी के जनताना सरकार अध्यक्ष दस्सो पोयम सहित 6 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। गौरतलब है कि 4 जनवरी को अबुझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों ने दो महिला सहित पांच वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया था। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जा रही है इससे अबुझमाड़ में शांति कायम होती दिख रही है।