
*चार अर्न्तराज्यीय चोर डोंगरगढ़ पुलिस के गिरफ्त में*
*डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव को अज्ञात चोरों को पकड़ने में मिली एक और बड़ी सफलता*
*कालकापारा में हुये 25000/-रू0 रूपये चोरी का हुआ खुलासा*
*सुने मकान का ताला तोड़कर 4000/-रू0 का नगदी एवं 21000/-रू0 के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा ले गये थे अज्ञात चोर*
*घटना के बाद सायबर टीम द्वारा तुरन्त टीम घटित कर राजनांदगांव से नागपुर तक हाईवे में लगे सीसीटीव्ही कैमरा में आरोपीगण का किया गया पता तलाश*
*किराये में गाड़ी लेकर महाराष्ट्र नागपुर से चोरी करने आये थे चोर*
*खंगाले गये 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा*
*गिरफ्तार चोरों द्वारा रायपुर खम्हारडीह थाना क्षेत्र में भी किया है एक नग लैपटॉप का चोरी*
*राजनांदगांव में लगे सीसीटीवी/एनपीआर कैमरा से मिला अहम सुराग*
*राजनांदगांव में पूर्व से 152 नग कैमरे लगा हुआ है, त्रिनेत्र योजना अन्तर्गत और लगने है 385 नग कैमरा*
दिनांक- 06.01.2025 को रात्रि मंे अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थिया विजेता शेण्डे पिता स्व0 विवेक शेण्डे उम्र- 40 साल निवासी कालकापारा डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0 के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा घर के सभी आलमारियों का लॉक तोड़कर आलमारियों में रखे जेवरात एवं नगदी रकम 4000/-रू0 जुमला किमती- 25000/-रू0 को चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक- 07/2025 धारा- 331(4), 305(ए), 61(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश हेतु *पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम* से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्भा एवं सायबर सेल प्रभारी विनय पम्मार द्वारा थाना डोंगरगढ़ एवं सायबर सेल राजनांदगांव का एक टीम गठित किया गया गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश हेतु आपस में मिलकर सांमजस्य मिलाकर अलग-अलग एंगल से घटना स्थल के आसपास एवं शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगालने में जुट गये।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगालने पर एक संदिग्ध इको स्पोर्ट वाहन घुमते हुये मिला सीसीटीव्ही कैमरा पर उक्त वाहन का पीछा करने पर राजनांदगांव में दिनांक- 06.01.2025 को शाम को राजनांदगांव शहर में भी घुमते हुये दिखाई दिया एवं दिनांक- 07.01.2025 को रात्रि करीब 12ः25 बजे वर्धमान नगर राजनांदगंाव में उक्त वाहन के व्यक्तियों के द्वारा एक घर में घुसते व चोरी का प्रयास करते हुये नजर आया था। शहर में लगे शासकीय कैमरे एनपीआर से संदिग्ध वाहन न0- एमएच 15 जीआर 3442 होना पता चलने पर तत्काल टीम नागपुर तक भेजी गई।
दिनांक- 14.01.2025 को संदिग्ध इको स्पोर्ट वाहन को पुनः डोंगरगढ़ क्षेत्र में घुमते हुये देखने की सूचना मिलने पर डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव के टीम द्वारा संदिग्ध इको स्पोर्ट वाहन के पता तलाश में जुट गये जो आज दिनांक- 15.01.2025 को प्रातः ग्राम गाजमर्रा चन्द्रगिरी पहाड़ी के पीछे तलाब के पास संदिग्ध इको स्पोर्ट वाहन मिले जिसमें चालक सहित 04 व्यक्ति सवार था जिनके पास चांदी के जेवरात एवं एक टीवी, एक लैपटॉप एवं दो नग लोहे का रॉड मिला। आरोपीगण से पुछताछ करने पर दिनांक- 06.01.2025 को डोंगरगढ़ में एक सुने घर में सोनी चांदी के जेवरात को चोरी करना बताये, लैपटॉप एपपी कंपनी को रायपुर से चोरी करना एवं एक नग टीवी को नागपुर से चोरी करना बताये है। आरोपी तनमय मालेकर द्वारा सोने के जेवर को कैपरी गोल्ड लोन शताब्दी चौक नागपुर में 64000/-रू0 में गिरवी रखना बताये है। लोन के प्राप्त रकम में से 60000/-रू0 को ऑनलाईन आरोपी आकाश नोनकर के खाता में ट्रांसफर करना जिसमें से गाड़ी का किराये देना बताये हैं। आरोपीण से चांदी के जेवरात, 01 नग टीवी, 01 नग लेपटॉप, 02 नग लोहे का रॉड, नगदी रकम 300/-रू0 एवं इको स्पोर्ट्स वाहन क्रमांक- एमएच 15 जीआर 3442 को जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। गिर0 आरोपी तनमय मालेकर आदतन अपराधी किस्म के है जिसके विरूद्ध थाना राणा प्रताप नगर नागपुर सीटी महा0 में मारपीट का प्रकरण दर्ज होना पाया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, सउनि मुजीब रहमान कुरैशी, प्र0आर0 अखिल अम्बादे, आरक्षक प्रयंश सिंह, मनोज हरमुख एवं सायबर सेल राजनांदगांव से प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, सउनि सुमन कर्ष, प्र0आर0 बसंतराव, आरक्षक प्रवेश वर्मा, अमित सोनी,, योगेश राठौर, आदित्य सिंह, हेमन्त साहू व अभिषेक साहू का विशेष योगदान रहा है।
*प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नामः-*
01. तनमय मालेकर पिता विजय मालेकर उम्र- 20 साल निवासी हावडा पेट गली न0- 02 ओमकार नगर नागपुर महा0,
02. आकाश नोनकर पिता अरूण राव नोनकर उम्र- 25 वर्ष निवासी हुडेक्शवर मागड़ी नगर चौक नागपुर महाराष्ट्र,
03. राजेश झोटिग पिता रमेश झोटिग उम्र- 21 साल ग्राम रूईखैरी बुट्टी बोरी नागपुर महाराष्ट्र,
04. जयदीप वर्मा पिता शिवराज वर्मा उम्र- 19 वर्ष निवासी ग्राम रूईखैरी बुट्टी बोरी नागपुर महाराष्ट्र
जप्त सामाग्री- 01. दो नग चांदी का मुर्ति- 36 ग्राम, 02. चांदी का लोटा- 48 ग्राम, 03. चांदी का पायल- 110 ग्राम, 04. चांदी का कड़ा- 40 ग्राम, 05. बिछिया 23 न, 05. एक टीवी 43 इंच, 06. लैपटॉप एचपी कंपनी का, 07. दो नग लोहे का रॉड, 08. नगदी रकम 300/-रू0 एवं 09. इको स्पोर्ट्स वाहन क्रमांक- एमएच 15 जीआर 3442।