Uncategorized

बधियाटोला में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

डोंगरगढ़ वार्ड नंबर 7 एवं 8 बधियाटोला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रारंभ दिनाँक 12 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जा रहा है। कथावाचक, पं. बाल व्यास तिलेन्द्र महाराज जी, राका (डोंगरगढ़) वाले हैं। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन युवा एकता संगठन गौरा-गौरी गणेश उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी बधियाटोला द्वारा गौठान चौक बधियाटोला में किया जा रहा है। कृष्णं वन्दे जगदगुरुम् श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ भागवत कथा कलश यात्रा, व्यास पूजन, दिनांक 12-01-2025 रविवार, भागवत कथा प्रारंभ दिनांक 13-01-2025 सोमवार, ध्रुव चरित्र दिनांक 14-01-2025 मंगलवार, प्रहलाद चरित्र, दिनांक 15-01-2025 बुधवार, वामन अवतार, राम कथा, कृष्ण जन्म, दिनांक 16-01-2025 गुरुवार, बाल लीला, रुरवमणी विवाह, दिनांक 17-01-2025 शुक्रवार, सुदामा चरित्र, दिनांक 18-01-2025 शनिवार, परीक्षित मोक्ष, शोभा यात्रा दिनांक 19-01-2025 रविवार किया जाएगा। वहीं दिनांक 20-01-2025 सोमवार गीतासार पूर्णाहूति, प्रसादी वितरण किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!