Uncategorized

आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षा बल के जवानों के साथ चपेट में आये वाहन चालक शहीद

चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने कहा परिजनों को दिलाएंगे सरकारी नौकरी

बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाबल के 8 जवानों के साथ ही सिविल ड्राइवर तुलेश्वर राना भी शहीद हो गए, 25 वर्षीय तुलेश्वर जीवकोपार्जन के लिए वाहन चालक का काम करता था । इससे पहले तुलेश्वर NMDC स्टील प्लांट में वाहन चलता था । महज 10 दिन पहले ही वह पुलिस लाइन जगदलपुर में वाहन चलाने का काम शुरू किया था । पुलिस लाइन में वाहन चलाने की जानकारी भी तुलेश्वर ने अपने परिवार को नहीं दी थी । यहां तुलेश्वर VIP काफिले की गाड़ी चलाने के साथ ही जवानों को लाने ले जाने का काम किया करता था । माड़ इलाके में ऑपरेशन कर लौट रहे जवानों को वापस लाने की का काम तुलेश्वर को सौंपा गया था।  बेदरे से दंतेवाडा के जवानों को स्कार्पियो वाहन में बिठा कर तुलेश्वर दंतेवाडा की ओर लौट रहा था तभी अंबेली गांव के पास माओवादियों ने इस वाहन को निशाना बनाया और आईईडी ब्लास्ट कर स्कॉर्पियो वाहन को उड़ा दिया । तुलेश्वर के शहीद होने की खबर बीजापुर पुलिस ने परिजनों को फोन पर दी थी । जिसके बाद राना परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा मंगलवार को बड़े आरापुर में शहीद ड्राइवर का दाह संस्कार हुआ। बुधवार को स्थानीय विधायक विनायक गोयल शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे विधायक ने इस दौरान परिजनों को सरकार से मुआवजा के साथ ही एक सरकारी नौकरी दिलाने का वादा भी किया । गौरतलब है कि तुलेश्वर राना 2 भाई और 2 बहनों में सबसे छोटा था। जिसकी वजह से वह अपने परिवार का सबसे चहेता था, घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है हालांकि स्थानीय ग्रामीण परिजनों को लगातार ढांढस बांधने उनके घर पहुंच रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!