आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षा बल के जवानों के साथ चपेट में आये वाहन चालक शहीद
चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने कहा परिजनों को दिलाएंगे सरकारी नौकरी
बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाबल के 8 जवानों के साथ ही सिविल ड्राइवर तुलेश्वर राना भी शहीद हो गए, 25 वर्षीय तुलेश्वर जीवकोपार्जन के लिए वाहन चालक का काम करता था । इससे पहले तुलेश्वर NMDC स्टील प्लांट में वाहन चलता था । महज 10 दिन पहले ही वह पुलिस लाइन जगदलपुर में वाहन चलाने का काम शुरू किया था । पुलिस लाइन में वाहन चलाने की जानकारी भी तुलेश्वर ने अपने परिवार को नहीं दी थी । यहां तुलेश्वर VIP काफिले की गाड़ी चलाने के साथ ही जवानों को लाने ले जाने का काम किया करता था । माड़ इलाके में ऑपरेशन कर लौट रहे जवानों को वापस लाने की का काम तुलेश्वर को सौंपा गया था। बेदरे से दंतेवाडा के जवानों को स्कार्पियो वाहन में बिठा कर तुलेश्वर दंतेवाडा की ओर लौट रहा था तभी अंबेली गांव के पास माओवादियों ने इस वाहन को निशाना बनाया और आईईडी ब्लास्ट कर स्कॉर्पियो वाहन को उड़ा दिया । तुलेश्वर के शहीद होने की खबर बीजापुर पुलिस ने परिजनों को फोन पर दी थी । जिसके बाद राना परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा मंगलवार को बड़े आरापुर में शहीद ड्राइवर का दाह संस्कार हुआ। बुधवार को स्थानीय विधायक विनायक गोयल शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे विधायक ने इस दौरान परिजनों को सरकार से मुआवजा के साथ ही एक सरकारी नौकरी दिलाने का वादा भी किया । गौरतलब है कि तुलेश्वर राना 2 भाई और 2 बहनों में सबसे छोटा था। जिसकी वजह से वह अपने परिवार का सबसे चहेता था, घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है हालांकि स्थानीय ग्रामीण परिजनों को लगातार ढांढस बांधने उनके घर पहुंच रहे है।