Uncategorized

दिनाक 3 से 5 जनवरी तक आयोजित मुख्यमंत्री कप राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे स्पोर्ट्स अकादमी मुसरा तथा जिला राजनांदगाव किक बॉक्सिंग एसोसिशन की ओर से चार खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमे बालिका वर्ग मे काव्या बनवासी ने 11 वर्ष मे क्रिएटिव फाइट हार्ड स्टाइल मे – रजत तथा वजन -47 किग्रा मे पॉइंट फाइट मे रजत पदक, हिमांशी साहू ने 11वर्ष मे क्रिएटिव फाइट मे स्वर्ण पदक तथा वजन वर्ग -42 किग्रा मे पॉइंट फाइट मे स्वर्ण पदक पर जीत हासिल की।

इसके साथ हीं बालक वर्ग मे सौरभ कुमार रजक ने 11 वर्ष मे क्रिएटिव फाइट मे स्वर्ण पदक तथा -32 किग्रा मे पॉइंट फाइट मे स्वर्ण पदक, इसके साथ हीं विरेंद्र कुमार कँवर ने 16-17 वर्ष मे क्रिएटिव फाइट मे स्वर्ण पदक तथा वजन वर्ग -63 किग्रा. मे पॉइंट फाइट मे स्वर्ण पदक जीतकऱ, राजनांदगाव जिला को 6स्वर्ण, तथा 2 रजत पदक दिलाकर कुल 8 पदको पर कब्ज़ा जमाया। इस शुभवसर पर मुख्य प्रशिक्षक श्रीं संजय ठाकुर एवं सह प्रशिक्षक हेमप्रकाश मरकाम ने खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की।

चूंकि चारो खिलाडी स्पोर्ट्स अकादमी ऑफ़ मुसरा मे अभ्यासरत है इस हेतु ग्राम सरपंच मुसरा श्रीं कँवल निर्मलकर, ग्राम सचिव मोहित साहू तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुसरा के प्रभारी प्रचार्य श्री कौशल राम चंद्रवंशी, व्यायाम शिक्षक श्री भागचंद लिल्हारे, शिक्षक मुसरा श्री अभय श्रीवास्तव, संकुल समन्वयक श्री फलेश साहू ग्राम प्रमुख कमल जी, ने संयुक्त रुप से शुभकामनायें एवं आशीर्वाद खिलाड़ियों को दी!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!