IFFCO राजनांदगांव द्वारा डोंगरगढ़ में किसान सभा कार्यक्रम का सफल आयोजन

31 दिसंबर 2024 को साई कृषि केंद्र, डोंगरगढ़ में IFFCO राजनांदगांव द्वारा एक विशेष किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि श्री शशिकांत द्विवेदी (संचालक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, राजनांदगांव) थे। विशेष अतिथि के रूप में श्री आर.के.एस. राठौर (राज्य विपणन प्रबंधक, IFFCO छत्तीसगढ़) उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों में श्री राम शुक्ला और श्री श्याम सुंदर अग्रवाल शामिल थे।
इस किसान बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को IFFCO के नैनो उर्वरकों, जैव उर्वरकों, बायोडीकंपोजर, और विशेष उर्वरकों जैसे जिंक सल्फेट और सल्फर बेंटोनाइट के उपयोग और लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
विशेष प्रस्तुतियां और जानकारी
श्री आर.के.एस. राठौर ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, और एनपीके लिक्विड कंसोर्टिया के उपयोग, फसल
उत्पादन में इनकी भूमिका, और टिकाऊ खेती में इनके योगदान पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मक्का फसल के पौधों का लाइव परिणाम प्रस्तुत किया, जिसमें नैनो डीएपी से बीज उपचारित पौधों की बेहतर वृद्धि और जड़ विकास को दर्शाया गया।
IFFCO के फील्ड ऑफिसर श्री दानिश अहमद सिद्दीकी ने किसानों को बायोडीकंपोजर और IFFCO की संकट हरण बीमा योजना की जानकारी दी। इस योजना के तहत, किसानों को हर नैनो यूरिया या नैनो डीएपी की बोतल की खरीद पर ₹10,000 का मुफ्त दुर्घटना बीमा मिलता है, जो 20 बोतल तक की खरीद पर ₹2,00,000 तक बढ़ सकता है। उन्होंने किसानों को टिकाऊ खेती में इन उत्पादों के महत्व के बारे में भी समझाया।
अन्य अतिथियों के विचार श्री राम शुक्ला और श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने टिकाऊ खेती के लिए IFFCO के नैनो यूरिया और नैनो
डीएपी के उपयोग को प्रोत्साहित किया और यह भी बताया कि ये उर्वरक साई कृषि केंद्र, डोंगरगढ़ में
उपलब्ध हैं।
मुख्य अतिथि श्री शशिकांत द्विवेदी ने किसानों को IFFCO के नैनो उर्वरकों के लाभों, NAMO ड्रोन दीदी योजना, और डोंगरगढ़ में कृषि ड्रोन स्प्रेयर सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सहकारी समितियों में नैनो उर्वरकों की उपलब्धता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टिकाऊ खेती के विज़न को साझा किया।
ड्रोन दीदी की प्रस्तुति और धन्यवाद ज्ञापन
ड्रोन दीदी श्रीमती शांति विश्वकर्मा ने ड्रोन तकनीक के उपयोग और कृषि में इसके फायदों पर चर्चा की।
कार्यक्रम का समापन श्री दानिश अहमद सिद्दीकी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
IFFCO की यह पहल किसानों को टिकाऊ खेती के लिए नई तकनीक और उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।